Zomato के निवेशकों के लिए बुरी खबर आई। कंपनी के शेयर अबतक के सबसे न्यूनतम स्तर पर पहुंच गए हैं। साल 2022 में अबतक Zoamto ने अपने निवेशकों संपत्ति को लगभग आधा कर दिया है। सिर्फ अप्रैल में ही कंपनी के शेयरों में 12 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
यह भी पढ़ेंः रिफाइनरी से पेट्रोल पंप तक आपकी जेब से कैसे हो रही वसूली, समझिए तेल का खेल
शुक्रवार को कंपनी के शेयर गिरकर 71.6 रुपये प्रति स्टाॅक हो गया। इस साल के पहले कारोबारी दिन यानी 3 जनवरी को कंपनी के एक शेयर की कीमत 141.35 रुपये थी। बता दे, 4 अप्रैल को CCI की तरफ से एक जांच का आदेश Swiggy और Zomato जैसे फूड डिलीवरी प्लेटफार्म्स के खिलाफ दिया गया है। इन कंपनियों पर आरोप है कि रेस्तरां सहयोगियों के साथ अनैतिक तरीके का बिजनेस किया जा रहा है।
Zomato ने क्या कहा इस मसले पर
कंपनी ने इस पूरे विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि हम कमीशन के जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। वहीं, रेगुलेटर को कंपनी ने कहा कि हमारी सेवाएं नियमों के अनुरुप हैं। बता दें, इंस्टीट्यूशनल निवेशक कंपनी से अपनी हिस्सेदारी कम कर रहे हैं। घरेलू म्युचुअल फंड्स ने 83 मिलियन इक्विटी या 1.1 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेच दिया।