HomeShare MarketZomato को 347 करोड़ का लॉस, ₹169 से लुढ़क ₹54 पर आया...

Zomato को 347 करोड़ का लॉस, ₹169 से लुढ़क ₹54 पर आया शेयर भाव

ऐप पर पढ़ें

ऑनलाइन फूड डिलिवर करने वाली कंपनी Zomato ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में Zomato को 347 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है। एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी का नेट लॉस 63 करोड़ रुपये था। वहीं, एक तिमाही पहले 251 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था। 

हालांकि, Zomato के रेवेन्यू में 75 फीसदी का ग्रोथ हुआ है। यह साल दर साल आधार पर बढ़कर 1948 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले इसी अवधि में रेवेन्यू 1112 करोड़ रुपये का था। एडजस्ट रेवेन्यू की बात करें तो सालाना आधार पर 66% बढ़ा है। अब यह 2,363 करोड़ रुपये पर है।

शेयर का हाल: साल 2021 में जोमैटो का आईपीओ आया था। इसके बाद शेयर 16 नवंबर, 2021 को 169 रुपये के अपने ऑल-टाइम हाई पर था। हालांकि, बाद में गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ और यह 40 रुपये के स्तर तक आ गया। वर्तमान में शेयर का भाव 54.40 रुपये है।

RELATED ARTICLES

Most Popular