HomeShare MarketZomato के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट, एक्सपर्ट बोले 100 रुपये...

Zomato के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट, एक्सपर्ट बोले 100 रुपये के पार जाएगा!

जोमैटो (Zomato Share Price) के निवेशकों को लगातार झटके पर झटका लग रहा है। लगातार दूसरे दिन शेयरों में गिरावट की वजह से मंगलवार की BSE में सुबह जोमैटो का स्टॉक 44 रुपये के लेवल पर आ गया। यह जोमैटो का अबतक न्यूनतम स्तर है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इस समय ऑन लाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो के शेयरों पर दांव लगाना सही रहेगा? आइए जानते हैं एक्सपर्ट क्या कुछ कह रहे हैं इस पूरे मसले पर 

यह भी पढ़ें: गौतम अडानी के उतरने से रोचक हुई 5जी की जंग, जानें क्या है कंपनी का प्लान

एक्सपर्ट का क्या है अनुमान? 

ब्रोकरेज फर्म जेफरिज के अनुसार, ‘पिछले साल जोमैटो जब लिस्ट हुई थी तब निवेशकों ने इसे बहुत पसंद किया था। नवंबर  2021 बाद से इस स्टाॅक का प्रदर्शन बहुत उत्साहित करने वाला नहीं है। Blinkit के अधिग्रहण के बाद मुनाफा की उम्मीद जताई जा रही है। लेकिन निवेशक इस संदेह का लाभ देने को तैयार नहीं हैं।’ ब्रोकरेज फर्म ने लाॅन्ग टर्म के लिए जोमैटो का टारगेट प्राइस 100 रुपये दिया है। 

जेफरिज के अनुसार जोमैटो का मैनेजमेंट बेहतर इकोनाॅमिक यूनिट के साथ आने वाली कुछ तिमाही में फूड डिलीवरी के सेक्टर में ब्रेक-ईवन पर नजर बनाए हुए है। वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में EBITDA घाटा 30 मिलियन डाॅलर से कम था। ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी इस तिमाही बेहतर प्रदर्शन करेगी। 

जोमैटो 23 जुलाई को 2021 को BSE और NSE में लिस्ट हुई थी। नंवबर 2021 में कंपनी के शेयर का भाव अपने उच्चतम स्तर 169 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। और मार्केट कैप भी एक ट्रिलियन को क्राॅस कर गया था। लेकिन फिर उसके बाद की गिरावट अभी तक रुकने का नाम नहीं ले रही है। 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular