HomeShare MarketZomato का घाटा पहले से हुआ कम, 70% बढ़ गया कंपनी का...

Zomato का घाटा पहले से हुआ कम, 70% बढ़ गया कंपनी का रेवेन्यू

ऐप पर पढ़ें

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) को पहले से कम घाटा हुआ है। जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में सालाना और तिमाही दोनों आधार पर जोमैटो का घाटा कम हुआ है। जोमैटो का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस मार्च 2023 तिमाही में 188 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में Zomato को 360 करोड़ रुपये का लॉस हुआ था। वहीं, दिसंबर 2021 तिमाही में जोमैटो का घाटा 345 करोड़ रुपये था। 

70% बढ़कर 2056 करोड़ रुपये रहा रेवेन्यू 
जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में जोमैटो (Zomato) का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 70 पर्सेंट बढ़कर 2056 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2023 में जोमैटो का लॉस घटकर 971 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले जोमैटो लॉस 1209 करोड़ रुपये था। वहीं, वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू 69 पर्सेंट बढ़कर 7079 करोड़ रुपये पहुंच गया है। जोमैटो के शेयर शुक्रवार को बीएसई में करीब 2 पर्सेंट की तेजी के साथ 64.54 रुपये पर बंद हुए हैं।  

यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप की ओर से नहीं दिखी कोई गड़बड़ी, SC पैनल ने दी क्लीन चिट
 
1530 करोड़ रहा फूड डिलीवरी बिजनेस का रेवेन्यू
मार्च 2023 तिमाही में जोमैटो के फूड डिलीवरी बिजनेस का रेवेन्यू 1530 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 1284 करोड़ रुपये था। वहीं, बिजनेस-टू- बिजनेस (B2B) वर्टिकल का रेवेन्यू 478 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले 194 करोड़ रुपये था। क्विक डिलीवरी करने वाली कंपनी Blinkit के बिजनेस का रेवेन्यू मार्च 2023 तिमाही में 363 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछली तिमाही में 301 करोड़ रुपये था। 
  
यह भी पढ़ें- 500% से ज्यादा चढ़ गया यह सरकारी शेयर, विदेशी निवेशकों ने बढ़ाया दांव

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular