HomeShare MarketZee-Sony मर्जर पर NCLT की लगी मुहर, शेयर खरीदने की मची होड़,...

Zee-Sony मर्जर पर NCLT की लगी मुहर, शेयर खरीदने की मची होड़, 16% चढ़ गया भाव

ऐप पर पढ़ें

Zee-Sony Merger: नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई पीठ ने जी-सोनी विलय को मंजूरी दे दी और सभी आपत्तियों को खारिज कर दिया है। 10 जुलाई को न्यायिक सदस्य एचवी सुब्बा राव और तकनीकी सदस्य मधु सिन्हा की खंडपीठ ने विलय मामले में अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। इस पॉजिटिव खबर के बीच जी एंटरटेनमेंट के शेयर रॉकेट की तरह बढ़ने लगे। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को जी एंटरटेनमेंट का शेयर 16 फीसदी चढ़ गया। कंपनी के शेयर 281.60 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

आपको बता दें कि यह मेगा विलय के लिए एक महत्वपूर्ण रेगुलेटरी मंजूरी है, जिसका उद्देश्य 10 अरब डॉलर का मीडिया वेंचर बनाना है। जी-सोनी मर्जर की घोषणा 2021 में की गई थी लेकिन कई कारणों से इसमें देरी हुई है। विभिन्न परिचालन और वित्तीय लेंडर्स ने एनसीएलटी में जी-सोनी विलय योजना पर आपत्ति जताई थी। कंपनी ने आईडीबीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और इंडियन परफॉर्मिंग राइट्स सोसाइटी (आईपीआरएस) के साथ समझौता किया है।

घाटे में है कंपनी
प्रमुख मीडिया कंपनी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 53.42 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। इसका कारण कल्वर मैक्स के साथ उसके विलय से जुड़ी लागत को बताया गया है। तिमाही के दौरान कल्वर मैक्स के साथ विलय पर कंपनी को 70.64 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आया। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज लिमिटेड ने बताया कि कंपनी ने पिछले साल समान तिमाही में 106.60 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था। हालांकि, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इसकी कुल आय 6.46 प्रतिशत बढ़कर 1,998.26 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,876.84 करोड़ रुपये थी। जून तिमाही में कुल खर्च 16.5 फीसदी बढ़कर 1,926.97 करोड़ रुपये रहा।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular