HomeShare MarketYES Bank से SBI को तगड़ा रिटर्न, 12600 करोड़ रुपये का हुआ...

YES Bank से SBI को तगड़ा रिटर्न, 12600 करोड़ रुपये का हुआ फायदा!

ऐप पर पढ़ें

3 साल पहले जब यस बैंक (YES Bank) दिवालिया होने की कगार पर था, तब इसे देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की अगुवाई में 8 प्रतिस्पर्धी बैंकों से 10000 करोड़ रुपये मिले। इस फंड से न केवल यस बैंक का बिजनेस ट्रैक पर आया, बल्कि यस बैंक के शेयरों को भी तेज रफ्तार मिली है। पिछले 3 साल में यस बैंक के शेयर करीब 70 पर्सेंट चढ़ गए हैं। यस बैंक के शेयर सोमवार को बीएसई में 16.89 रुपये पर बंद हुए हैं। 

दोगुनी से ज्यादा हुई SBI की हिस्सेदारी की वैल्यू
यस बैंक (YES Bank) के शेयरों में आए उछाल से बैंक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की हिस्सेदारी की वैल्यू भी तेजी से बढ़ी है। 3 साल में स्टेट बैंक की हिस्सेदारी की वैल्यू दोगुनी से ज्यादा हो गई है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक में 14 मार्च 2020 को 30 पर्सेंट हिस्सेदारी ली थी। यस बैंक (YES Bank) ने पिछली तिमाही में प्राइवेट इक्विटी फर्म कार्लाइल ग्रुप और एडवेंट इंटरनेशनल को फ्रेश शेयर इश्यू किए, इसके बाद एसबीआई की हिस्सेदारी 26 पर्सेंट से कुछ ज्यादा रह गई। 

यह भी पढ़ें- 5 दिन में 90% चढ़ा अडानी का यह शेयर, NRI इनवेस्टर ने लगाया बड़ा दांव

12655 करोड़ रुपये है SBI के स्टेक की वैल्यू
करेंट मार्केट प्राइस पर SBI के 26.14 पर्सेंट हिस्सेदारी की वैल्यू करीब 12655 करोड़ रुपये है। 8 लेंडर्स की तरफ से फंड लगाए जाने के बाद से यस बैंक के शेयर करीब 70 पर्सेंट चढ़ चुके हैं। स्टेट बैंक के अलावा हाउसिंग डिवेलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, फेडरल बैंक, बंधन बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक ने यस बैंक में इनवेस्ट किया था।   

यह भी पढ़ें- ₹1125 पर आया था IPO, अभी ₹147 चल रहा भाव, एक्सपर्ट बोले- अभी और गिरेगा

13 मार्च को खत्म हो रहा 3 साल का लॉक-इन पीरियड
यस बैंक (YES Bank) में पैसा लगाने वाले इन लेंडर्स के लिए 3 साल का लॉक-इन पीरियड 13 मार्च को खत्म हो रहा है। चर्चा है कि SBI समेत कुछ लेंडर्स प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच सकते हैं। दिसंबर 2022 के आखिर तक बंधन बैंक को छोड़कर बाकी लेंडर्स की यस बैंक में संयुक्त रूप से 36.12 पर्सेंट हिस्सेदारी रही है।  

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular