ऐप पर पढ़ें
यस बैंक (YES Bank) के निवेशकों के लिए जरूरी खबर है। मार्च में यस बैंक से एक महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच हट जाएगा। हम बात करे रहें हैं लॉक-इन पीरियड का। यस बैंक में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एचडीएफसी बैंक आदि का 3 साल का लॉक इन पीरियड समाप्त हो रहा है। ऐसे में मानाा जा रहा है कि ये बैंक लॉक इन पीरियड समाप्त होने पर यस बैंक से बाहर निकल सकते हैं।
दिसंबर में यस बैंक के शेयर 24.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। लेकिन उसके बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। और स्टॉक मार्केट में यस बैंक के शेयरों का भाव 35 प्रतिशत तक लुढ़क गया। मंगलवार की दोपहर यस बैंक के शेयरों का भाव 4.27 प्रतशित की तेजी के साथ 17.10 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा था। बता दें, आज स्टॉक मार्केट में यस बैंक के शेयर 16.50 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे।
इस सस्ते आईपीओ पर दांव लगाने का आज आखिरी मौका, 23 रुपये है भाव
क्यों छोड़ सकते हैं निवेशक साथ?
यस बैंक में आईसीआईसीआई , एक्सिस बैंक जैसे समूहों ने जब पैसा लगाया था तब कंपनी के शेयरों का भाव 10 रुपये के आस-पास ही था। यानी पिछले 2 महीने में 35 प्रतिशत की गिरावट के बाद भी ये बैंक अब भी 60 प्रतिशत से अधिक के मुनाफे में हैं। लेकिन मार्च में इनका लॉकइन पीरियड समाप्त हो रहा है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि ये निवेशक मुनाफा कमाने के बाद यस बैंक का साथ छोड़ सकते हैं।
एफएमसीजी कंपनी देगी 450 प्रतिशत का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट नजदीक
यस बैंक के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर च्वाइश ब्रोकिंग के एक्जक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगाडिया कहते हैं, “यस बैंक का तत्कालिक सपोर्ट प्राइस 15 रुपये के ऊपर है। यह स्टॉक काफी बुलिश नजर आ रहा है ऐसे में 20 के ऊपर जा सकता है।” कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि अगर लॉक इन पीरियड समाप्त होने के बाद इंवेस्टमेंट करने वाले बैंक बाहर निकले तो यह स्टॉक मुनाफा वसूली का शिकार हो सकता है।