HomeShare MarketYes Bank ने दिया कस्टमर्स को तोहफा! इस टाइम पीरियड की FD...

Yes Bank ने दिया कस्टमर्स को तोहफा! इस टाइम पीरियड की FD पर मिलेगा 8% का तगड़ा रिटर्न

ऐप पर पढ़ें

प्राइवेट सेक्टर के बड़े लेंडर यस बैंक (Yes Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। यह बदलाव बैंक ने 7 दिन से लेकर 10 साल के टाइम पीरियड के लिए किया है। ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद यस बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 3.25 पर्सेंट से 6.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। दूसरी ओर बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को इसी टाइम पीरियड की एफडी पर  3.75 पर्सेंट से 7.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 9 दिसंबर से लागू हैं।

यस बैंक की बढ़ी हुई नई एफडी रेट्स
इंटरेस्ट रेट में इस इजाफे के बाद यस बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर 3.25 पर्सेंट, 15 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.70 पर्सेंट, 46 दिन से 90 दिन की एफडी पर 4.10 पर्सेंट, 91 दिन से 180 दिन की एफडी पर 4.75 पर्सेंट और 181 दिन से 271 दिन की एफडी पर 5.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं बैंक 272 दिन से 1 साल की एफडी पर 5.75 पर्सेंट, 1 साल से लेकर 36 महीने की एफडी पर 7 पर्सेंट और 36 महीने से 120 महीने की एफडी पर 6.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

इस टाइम पीरियड की एफडी पर मिलेगा 8 पर्सेंट का ब्याज
यस बैंक ने 9 दिसंबर को 30 महीने के टाइम पीरियड वाली स्पेशल फिक्स्ड एफडी स्कीम लॉन्च किया है। इस स्पेशल एफडी स्कीम के तहत बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 7.50 पर्सेंट और अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इससे पहले बैंक ने 12 अक्टूबर को 20 महीने और 22 महीने की टाइम पीरियड के लिए स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च किया था। यस बैंक में आप मिनिमम 10,000 रुपये से अपने एफडी की शुरुआत कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular