HomeShare MarketYes Bank के शेयरों को खरीदने की मची है लूट, पहले दिन...

Yes Bank के शेयरों को खरीदने की मची है लूट, पहले दिन ही हुआ बड़ा धमाका, निवेशक गदगद

ऐप पर पढ़ें

Yes Bank Share: यस बैंक के शेयरों में नए साल के पहले दिन 7 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर जिसके बाद 23.05 रुपये के 52 वीक हाई के बेहद करीब पहुंच गए थे। कंपनी के शेयरों की कीमतो में तेजी के पीछे की वजह बैंक के खाते में 150 करोड़ रुपये आने की वजह को माना जा रहा है। बता दें, सोमवार को बाजार के बंद होने के समय पर यस बैंक के एक शेयर का भाव 5.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 22.64 रुपये के लेवल पर था। 

2 दिन में 37 प्रतिशत चढ़ा शेयर, 6 महीने में पैसा किया डबल, कीमत 20 रुपये से कम 

इस वजह से शेयरों में आई तेजी 

31 दिसबंर को यस बैंक की तरफ से एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा गया है कि 150 करोड़ रुपये सिक्योरिटी रिसीप्ट पोर्टफोलियो में 150 करोड़ रुपये सिंगल ट्रस्ट के जरिए रिसीव किया गया है। इस खबर ने नए साल के पहले दिन ही यस बैंक के शेयरों में तेजी लाई है। 

1 जनवरी को बुलेट ट्रेन की तरह भागने लगा रेलवे का शेयर, 9 प्रतिशत चढ़ा भाव 

1 महीने में 14 प्रतिशत की तेजी 

बीते एक महीने के दौरान यस बैंक के शेयरों की कीमतों में 14 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से इस प्राइवेट बैंक का शेयर होल्ड करने वाले इन्वेस्टर्स अबतक 37 प्रतिशत से अधिक का फायदा कमा चुके हैं। बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 23.05 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 14.10 रुपये प्रति शेयर है। 

2019 में दिया था डिविडेंड 

सोमवार को बाजार बंद होने के समय पर कंपनी का मार्केट कैप 65,116.20 करोड़ रुपये का था। बता दें, 2019 के बाद कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड नहीं दिया है। आखिरी बार यस बैंक ने एक शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड दिया था। 

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular