ऐप पर पढ़ें
Yes Bank Share Price: यस बैंक के शेयरों में पिछले कुछ दिनों के दौरान काफी तेजी देखने को मिली है। बीते 3 कारोबारी सत्रों में यस बैंक के शेयरों का भाव 15 प्रतिशत तक चढ़ गया है। आज भी बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिली। गुरुवार को यस बैंक के शेयरों का भाव बीएसई में 18.60 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में इसमें गिरावट देखने को मिली। दोपहर 11.30 बजे यस बैंक के शेयर 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.93 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा था। बता दें, इस महीने यस बैंक के शेयरों में काफी हलचल देखने को मिल सकती है। ऐसे में एक्सपर्ट्स यस बैंक के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर क्या अनुमान लगा रहे हैं?
यह भी पढ़ेंः 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर, 10 हिस्सों में भी बंटेगा स्टॉक, रिकॉर्ड डेट होली से पहले
यस बैंक के शेयरों पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स बताते हैं कि स्टॉक के प्रदर्शन में हलचल देखने को मिल सकता है। 13 मार्च 2023 को यस बैंक में निवेशक करने वाले आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का लॉक इन पीरियड 13 मार्च 2023 को समाप्त हो रहा है। इन बैंकों ने जब यस बैंक में निवेश किया था तब शेयर की कीमत 10 रुपये थी। आज के समय में यह 18 रुपये के करीब है। यानी बीते 3 साल में इन निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला है। ऐसे में माना जा रहा है कि ये सभी बैंक अपनी हिस्सेदारी बेचकर बाहर निकल सकते हैं। हालांकि, कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये प्राइवेट बैंक अपनी हिस्सेदारी नहीं घटाएंगे।
3 कंपनियों के शेयरों में 16 प्रतिशत की तेजी, डीटेल्स
यस बैंक में तेजी के सवाल पर प्रॉफिट मार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर कहते हैं कि यस बैंक के शेयरों में तेजी पूरी तरह से स्पेकुलेशन बेस्ड है। बैंक के फंडामेंटल में कोई बदलाव नहीं आया है। यह तेजी उन निवेशकों के लिए है जिन्होंने दिसंबर 2022 में यस बैंक के शेयर खरीदे थे।” स्टॉक मार्केट पर नजर रखने वाले सुमित बगाडिया नए निवेशकों को यस बैंक के शेयरों को अभी खरीदने के लिए मना कर रहे हैं। उनका मानना है कि नए निवेशक यस बैंक के शेयर को 20 रुपये के लेवल पर खरीदें। उन्होंने तब के लिए टारगेट प्राइस 24 रुपये रखा है।