HomeShare MarketYes Bank करेगा इस कंपनी में 350 करोड़ रुपये का निवेश, पढ़ें...

Yes Bank करेगा इस कंपनी में 350 करोड़ रुपये का निवेश, पढ़ें क्या है प्लान?

प्राइवेट सेक्टर का यस बैंक (YES Bank) एसेट रिस्ट्रक्चरिंग कंपनी जेसी फ्लावर्स में करीब 20 प्रतिशत खरीदने के लिए 350 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगा। जेसी फ्लावर्स बैंक के 48,000 करोड़ रुपये के फंसे कर्ज को खरीदने के लिए मूल बोलीदाता के रूप में उभरी है। बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रशांत कुमार ने सोमवार को यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

क्या कहा कंपनी ने?
उन्होंने कहा कि गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) की चुनौती से निपटने के बाद बैंक अपने मूल पूंजी आधार को मजबूत करने के लिए वित्त वर्ष 2022-23 में एक अरब डॉलर तक जुटाने की योजना बना रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक का मुख्य इक्विटी अनुपात वर्तमान में 11.5 प्रतिशत है और पूंजी जुटाने के बाद यह 14 प्रतिशत से अधिक का हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें- इस स्‍टॉक से राकेश झुनझुनवाला को मिला ‘शून्य’ रिटर्न, अब पोर्टफोलियो से किया बाहर, बेच दी पूरी हिस्सेदारी 

क्या है योजना?
कुमार ने कहा कि बाजार की स्थिति अभी अनुकूल नहीं है लेकिन उसके बावजूद हम इस लक्ष्य को चालू वित्त वर्ष में ही पूरा करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि संपत्ति पुनर्गठन कंपनी को 48,000 करोड़ रुपये का सकल एनपीए स्थानांतरित करने से बैंक का एनपीए घटकर दो प्रतिशत रह जाएगा। यह वर्तमान में 14 प्रतिशत पर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular