ऐप पर पढ़ें
प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक ने कर्मचारी स्टॉक ऑप्शन स्कीम (ESOS) के जरिए 1,66,100 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। वहीं, यस बैंक के शेयर में शुक्रवार को 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही और भाव 15.85 रुपये तक गया। कारोबार के अंत में भाव 0.87% की तेजी रही और यह 15.02 रुपये पर था। बता दें कि कर्मचारी स्टॉक ऑप्शन स्कीम के तहत कंपनियां अपने स्टाफ को खास प्रक्रिया के तहत अपने शेयर खरीदने का मौका देती हैं। कर्मचारी इसके तहत मिले अधिकार का इस्तेमाल कर कंपनी का शेयर खरीद सकता है।
₹60 के स्तर तक जाएगा भाव: Basav कैपिटल के निदेशक संदीप पांडे के मुताबिक लंबी अवधि के निवेशकों को चिंता नहीं होनी चाहिए। यस बैंक के शेयर अगले तीन से चार वर्षों में ₹55 से ₹60 के स्तर तक जा सकते हैं।
दिल्ली हाईकोर्ट ने मांगा जवाब: इस बीच, दिल्ली हाईकोर्ट ने यस बैंक से 48,000 करोड़ रुपये की दबाव वाली संपत्तियों के पोर्टफोलियो को जेसी फ्लॉवर्स एसेट्स रिकंस्ट्रक्शन कंपनी को ट्रांसफर की जांच के लिए विशेषज्ञ समिति गठित करने की अपील करने वाली जनहित याचिका पर केंद्र सरकार, आरबीआई और सेबी से जवाब मांगा है।
क्या है याचिका: राज्यसभा के पूर्व सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी याचिका में केंद्रीय वित्त मंत्रालय, आरबीआई और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) को ऐसे किसी भी भविष्य के समझौते / लेनदेन की जांच करने और बैंकों / गैर बैंकिंग या अन्य वित्तीय संस्थानों और संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनियों (एआरसी) के बीच करार को विनियमित करने के लिए समिति की सिफारिशों के अनुसार व्यापक दिशानिर्देश तैयार करने का निर्देश देने की अपील की।
मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायामूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ ने अन्य पक्षों से चार सप्ताह के अंदर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। पीठ ने मामले की अगली सुनवाई 14 जुलाई को तय की है। पीठ ने हालांकि औपचारिक नोटिस जारी नहीं किया है। न्यायालय ने यस बैंक लिमिटेड और जेसी फ्लॉवर्स एसेट रिकंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को भी जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।