HomeShare MarketWPI inflation rate: महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत, अप्रैल में थोक...

WPI inflation rate: महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत, अप्रैल में थोक महंगाई दर शून्य से नीचे

ऐप पर पढ़ें

WPI inflation rate: थोक महंगाई दर में लगातार 11वें महीने गिरावट देखने को मिली है। जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में होलसेल प्राइस इंडेक्स गिरकर (-) 0.92 प्रतिशत के लेवल पर आ गया है। मार्च में यह 1.34 प्रतिशत थी। सोमवार को सरकार की तरफ से ये आंकड़े जारी किए गए हैं। 

एनर्जी प्राइसेस, फूड एंड नॉन-फूड ऑर्टिकल और क्रूड प्राइस में गिरावट की वजह से थोक महंगाई दर में गिरावट देखने को मिली है। फ्यूल और पॉवर इनफ्लेशन मार्च में 8.96 प्रतिशत था। अप्रैल में यह घटकर 0.93 प्रतिशत के लेवल पर आ गया है। वहीं, फरवरी में यह 13.96 प्रतिशत था। 

सिर्फ थोक महंगाई दर ही नहीं खुदरा महंगाई दर में भी गिरावट देखने को मिली है। अप्रैल में रिटेल इन्फेल्शन 18 महीने के सबसे नीचले स्तर पर पहुंच गया था। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में खुदरा महंगाई दर 4.7 प्रतिशत था। जबकि एक महीने पहले मार्च 2023 में यह 5.7 प्रतिशत था। 

RELATED ARTICLES

Most Popular