HomeShare MarketWorld Cup did what could not happen even on Diwali Air traffic...

World Cup did what could not happen even on Diwali Air traffic break all records – वर्ल्ड कप ने वो कर दिखाया जो दिवाली पर भी नहीं हुआ, अडानी ने भी किया ट्वीट, टूटे सारे रिकॉर्ड , बिजनेस न्यूज

ऐप पर पढ़ें

वर्ल्ड कप फाइनल (World Cup Final) ने वो कर दिखाया जो इस दिवाली पर भी नहीं हो पाया था। हम बात कर रहे हैं एयर ट्रैफिक की। शनिवार को लगभग 4.6 लाख घरेलू यात्रियों से हवाई सफर तय किया। जोकि अब तक के सभी आंकड़ों को तोड़ने में सफल रहा है। एयरलाइन कंपनियों को क्रिकेट विश्व कप से बड़ी उम्मीदें थी। बता दें, अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी (Gautam Adani) ने भी शनिवार के एयर ट्रैफिक को लेकर सोशल मीडिया मंच X पर विचार साझा किया है। 

सरकारी कंपनी देने जा रही है डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट बेहद करीब

गौतम अडानी ने X पर क्या लिखा है? 

गौतम अडानी लिखते हैं, “एक ऐतिहासिक उपलब्धि! मुंबई एयरपोर्ट ने एक दिन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1,61,760 पैसेंजर्स (18 नवंबर 2023) को सुविधाएं प्रदान की।” अडानी ग्रुप के मुखिया ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर यह विचार साझा किया था। यह उछाल ऐसे समय में देखने को मिला है जब एयरलाइन कंपनियों के नवंबर को महीना बहुत अच्छा नहीं जा रहा था। 

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, “इंडियन एविएशन सेक्टर के लिए यह बड़ा मील का पत्थर है! हमने 4,56,748 घरेलू पैसेंजर्स को लेन जाने का नया रिकॉर्ड बनाया है।”

दिवाली पर मंदा था धंधा!

इस साल दिवाली के सीजन में दैनिक एयर ट्रैफिक में कमी देखने को मिली थी। औसतन आंकड़ा 4 लाख से कम ही रहा है। इस सेक्टर पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट की मानें तो इसके लिए कंपनियां ही जिम्मेदार हैं। उनके अनुसार दिवाली से एक महीना पहले ही एयलाइन कंपनियों ने अधिक यात्रियों की उम्मीद में किराया बढ़ा दिया था। जिसका नकरात्मक असर देखने को मिला। 

RELATED ARTICLES

Most Popular