मार्जिन पर दबाव के चलते IT कंपनी विप्रो लिमिटेड ने कर्मचारियों के वैरिएबल पे का भुगतान रोक दिया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने मुख्य रूप से मार्जिन पर दबाव, अपनी प्रतिभा आपूर्ति श्रृंखला में अक्षमता और टेक्नोलॉजी में निवेश के चलते वैरिएबल पे का भुगतान रोक दिया है। कंपनी ने एक ई-मेल के जरिये कर्मचारियों को वैरिएबल पे रोकने की जानकारी दी है।
घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने बताया कि कंपनी के अधिकारी (सी-सूट) स्तर के प्रबंधकों को वैरिएबल पे का कोई हिस्सा नहीं मिलेगा, जबकि नए कर्मचारियों से लेकर टीम प्रमुख को कुल वैरिएबल पे का 70 प्रतिशत मिलेगा।
ये पढ़ें-सरकारी बैंकों के निजीकरण से हो सकता है नुकसान, RBI के लेख में सरकार को नसीहत
बता दें कि विप्रो का जून, 2022 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,563.6 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी को एक साल पहले की समान तिमाही में (कंपनी के इक्विटी धारकों के कारण) में 3,242.6 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। विप्रो में 30 जून, 2022 तक 2,58,574 कर्मचारी कार्यरत थे।