HomeShare MarketWipro के रिशद प्रेमजी ने दिखाया बड़ा दिल, अपनी सैलरी पैकेज में...

Wipro के रिशद प्रेमजी ने दिखाया बड़ा दिल, अपनी सैलरी पैकेज में कर दी इतनी कटौती

ऐप पर पढ़ें

Rishad Premji Latest News: विप्रो के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन रिशद प्रेमजी (Rishad Premji) ने सैलरी पैकेज के मुआवजे में 50% तक कटौती का ऐलान किया है। अमेरिका में प्रतिभूति और विनिमय आयोग को दी गई जानकारी में विप्रो ने बताया कि रिशद प्रेमजी ने वित्तवर्ष 2023 के लिए मुआवजे में स्वैच्छिक कटौती की है। उन्होंने मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए कुल वार्षिक मुआवजे में $951,353 कमाए, जो उनकी पिछले वर्ष की कमाई से लगभग 50 प्रतिशत कम है।

विप्रो लिमिटेड द्वारा दायर फॉर्म 20-एफ के मुताबिक रिशद के पैकेज में सैलरी और भत्ता $861,620 है। वहीं, पैकेज में मुआवजे के तौर पर $74,343 और दूसरे सोर्सेस से $15,390 की इनकम भी शामिल हैं।

2024 में पूरा होगा कार्यकाल
अरबपति अजीम प्रेमजी के बेटे रिशद प्रेमजी का बतौर एग्जीक्यूटिव चेयरमैन 5 वर्ष का कार्यकाल 30 जुलाई, 2024 को समाप्त होने वाला है। रिशद 2007 में विप्रो में शामिल हुए और 2019 में कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका में आए। शुरुआती दिनों में उन्होंने विप्रो के बैंकिंग और फाइनेंस सर्विस कारोबार में एक महाप्रबंधक की भी जिम्मेदारी निभाई थी। वह विप्रो के चीफ स्ट्रैटजी ऑफिसर पद पर भी रह चुके हैं।

मार्च तिमाही में गिरा था मुनाफा
आईटी कंपनी विप्रो का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 0.4 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 3,074.5 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 3,087.3 करोड़ रुपये रहा था। विप्रो के मुताबिक, मार्च तिमाही में उसका राजस्व सालाना आधार पर 11.17 प्रतिशत बढ़कर 23,190.3 करोड़ रुपये था। समूचे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का प्रॉफिट 7.1 प्रतिशत गिरकर 11,350 करोड़ रुपये पर आ गया। 

RELATED ARTICLES

Most Popular