Vinus Pipes And Tubes के आईपीओ सब्स्क्रिप्शन के आखिरी दिन 16.31 गुना सब्स्क्राइब किया गया था। BSE और NSE में कंपनी 24 मई को लिस्ट होगी। ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार कंपनी आज 20 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। जोकि लिस्टिंग के पहले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है।
यह भी पढ़ेंः LIC IPO में पैसा लगाने वालों के लिए जरूरी खबर, लिस्टिंग के दिन फायदा होगा या नुकसान? मिल रहे हैं ये संकेत
कब होगा शेयरों का अलाॅटमेंट
Vinus Pipes and Tubes के शेयरों का अलाॅटमेंट 19 मई 2022 को होने की संभावना है। अगर 19 मई को शेयरों का अलाॅटमेंट होता है तो 23 मई को शेयरों का क्रेडिट डीमैट अकाउंट में हो जाएगा। बता दें, कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 310 रुपये से 326 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
आईपीओ से होने वाली आय का उपयोग क्षमता विस्तार, कार्यशील पूंजी जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
कंपनी के ‘वीनस’ ब्रांड के उत्पादों की आपूर्ति रसायन, इंजीनियरिंग, उर्वरक, दवा, ऊर्जा, खाद्य प्रसंस्करण, कागज और तेल एवं गैस जैसे विविध क्षेत्रों में की जाती है। कंपनी स्टेनलेस स्टील के पाइप और ट्यूब की विनिर्माता एवं निर्यातक है।