HomeShare MarketVedanta लिमिटेड दूसरे डिविडेंड पर लेगा आज फैसला, जाने कैसा है इस...

Vedanta लिमिटेड दूसरे डिविडेंड पर लेगा आज फैसला, जाने कैसा है इस स्टाॅक का प्रदर्शन 

Vedanta लिमिटेड की बोर्ड मीटिंग 19 जुलाई मंगलवार को होगी। कंपनी ने पिछ्ले सप्ताह एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि बोर्ड के सदस्य दूसरे अंतरिम डिविडेंड के अप्रूवल पर फैसला लेंगे। अगर अंतरिम डिविडेंड पर मोहर लगती है तो कंपनी की तरफ से रिकाॅर्ड डेट 27 जुलाई 2022 हो सकता है। बता दें, डिविडेंड के जरिए कंपनियां अपना प्राॅफिट अपने शेयर होल्डर्स के साथ शेयर करती हैं। 

वेदांता लिमिटेड ने 31.5 रुपये प्रति शेयर अंतरिम लाभांश वित्त वर्ष 2022-23 के योग्य शेयर धारकों को दिया था। यह भुगतान वेदांता लिमिटेड की तरफ से मई 2022 में किया गया था। वेदांता लिमिटेड अरबपति उद्योगपति अनिल अग्रवाल के वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड की सब्सिडरी कंपनी है। वेदांता लिमिटेड दुनिया टाॅप माइनिंग कंपनियों में से एक है। कंपनी भारत के अलावा साउथ अफ्रीका और निमिबिया में भी अपने पांव जमा चुकी है। 

यह भी पढ़ें: 36 पैसे के शेयर ने दिया 6,64,900% का रिटर्न, एक लाख का बना दिया 65 करोड़ रुपये

कैसा है इस स्टाॅक का प्रदर्शन 

NSE में पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में 4.10% की उछाल देखने को मिली है। इस दौरान कंपनी के शेयर का भाव 230 रुपये से 239 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। हालांकि इस साल स्टाॅक की कीमतों में अभी 32.19% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, बीता एक साल भी निवेशकों के लिए किसी झटके से कम नहीं रहा है। कंपनी के शेयर का भाव इस दौरान 9.44% लुढ़क गया। 

RELATED ARTICLES

Most Popular