HomeShare MarketVedanta ने फिर किया डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट मई में, जानें...

Vedanta ने फिर किया डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट मई में, जानें कितना होगा फायदा

ऐप पर पढ़ें

Dividend Stock: अरबपति बिजनेसमैन अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) की अगुवाई वाली कंपनी वेदांता (Vedanta Dividend) ने फिर डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इस बार डिविडेंड देने का ऐलान किया है। शेयर बाजारों को दी जानकारी में वेदांता की तरफ से बताया गया है कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 1850 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। यानी निवेशकों को हर शेयर पर18.50 रुपये का फायदा होगा। बता दें, सोमवार को कंपनी के शेयर 1.97 प्रतिशत की तेजी के साथ 287.50 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। 

वेदांता डिविडेंड रिकॉर्ड डेट (Vedanta Dividend Record Date)

कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान पहले ही कर दिया था। वेदांता ने स्टॉक मार्केट को दी जानकारी में कहा था कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 30 मई 2023 तय की गई है। यानी जिस किसी निवेशक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में इस दिन रहेगा उसे ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा। 

Q4 देखते ही इस शेयर को खरीदने की मची लूट! लगा 20 प्रतिशत का अपर सर्किट 

पिछले साल कंपनी ने 5 बार दिया था डिविडेंड (Vedanta Dividend History)

फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में वेदांता 5 बार डिविडेंड का ऐलान किया था। आखिरी बार कंपनी ने निवेशकों को 20.50 रुपये का डिविडेंड दिया था। जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 7 अप्रैल 2023 तय की गई थी। बता दें, पिछले वित्त वर्ष कंपनी ने योग्य निवेशकों को हर एक शेयर पर 101.50 रुपये का डिविडेंड दिया था। 

तिमाही नतीजे कैसे रहे हैं? (Vedanta Q4 Results 2023)

अप्रैल में कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजे घोषित किए थे। तब वेदांता ने बताया था कि उनके नेट प्रॉफिट में 56.3 प्रतिशत (साल-दर-साल) के हिसाब से गिरावट देखने को मिली है। मार्च क्वार्टर में कंपनी का शुद्ध लाभ 2634 करोड़ रुपये का था। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 6027 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था। बता दें, वेदांता के रेवन्यू में भी गिरावट देखने को मिला है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular