ऐप पर पढ़ें
अरबपति अनिल अग्रवाल की कंपनी Vedanta लिमिटेड निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड देने पर विचार कर रही है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया है कि सोमवार, 22 मई को बोर्ड मीटिंग होगी। इस मीटिंग में वित्त वर्ष 24 के पहले अंतरिम लाभांश पर विचार करने के बाद मंजूरी देने की योजना है। वहीं, इक्विटी शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के मकसद से रिकॉर्ड तिथि 30 मई, 2023 तय की गई है।
आपको बता दें कि Vedanta लिमिटेड ने 6 अप्रैल, 2023 को 20.50 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की थी, जिससे FY23 का कुल डिविडेंड भुगतान 101.50 रुपये प्रति शेयर हो गया।
कर्ज कम करने में जुटी कंपनी: यह ऐलान ऐसे समय में हुआ है जब Vedanta लिमिटेड की होल्डिंग कंपनी वेदांत रिसोर्सेज (Vedanta Resources ) कर्ज कम करने में जुटी हुई है। इस वजह से कंपनी की बैलेंस शीट पर दबाव बढ़ रहा है। अप्रैल में Vedanta रिसोर्सेज ने बताया था कि फरवरी 2023 से कर्ज में 3 अरब डॉलर तक की कमी आई है।
कैसे थे तिमाही नतीजे: Vedanta लिमिटेड के तिमाही नतीजों की बात करें तो मार्च तिमाही का नेट प्रॉफिट 1,881 करोड़ रुपये रहा। परिचालन से कंपनी का राजस्व 5.4% YoY घटकर 37,225 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, EBITDA मार्जिन कम हुआ है।
Vedanta लिमिटेड का शेयर भाव 284.20 रुपये पर है। शेयर वर्तमान में अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 340.75 रुपये से 20% के डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है।