HomeShare MarketTop 5 Multibagger Penny Stocks: 5 रुपये से भी कम थी इन...

Top 5 Multibagger Penny Stocks: 5 रुपये से भी कम थी इन 5 शेयरों की कीमत, इस साल अब तक दे चुके हैं छप्परफाड़ रिटर्न

Multibagger penny Stock of the 2022: कहा जाता है शेयर मार्केट हो या आम जिंदगी, जितना रिस्क उठाओगे उतना ज्यादा रिटर्न मिलेगा। पेनी स्टॉक पर यह कहावत बिल्कुल फिट बैठती है। छोटी कंपनियों के स्टॉक्स की कीमत 10 रुपये से भी कम होती है, लेकिन रिटर्न के मामले में या तो ये करोड़पति बना देते हैं या फिर खाकपति। भारत में 10 रुपए से कम कीमत वाले ऐसे 5 पेनी स्टॉक्स के बारे में आज आपको बताएंगे, जिन्होंने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया। ऐसे स्टॉक्स में कैसर कॉर्पोरेशन भी एक है, जिसने इस साल अबतक लगभग 2900% तक का रिटर्न दिया है। यानी, अगर आप 7 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश करते तो ये 30 लाख रुपए बन जाते। तो चलिए जानते हैं पेनी स्टॉक के बारे में विस्तार से…

2022 के 5 टॉप मल्टीबैगर पेनी स्टॉक

कैसर कॉर्पोरेशन (kaiser corporation share price)

कैसर कॉर्पोरेशन के स्टॉक में इस साल अबतक 2900% की बढ़ोतरी हुई है। 3 जनवरी 2022 को इसके एक शेयर की कीमत 2.92 रुपए थी, जो आज बढ़कर 87.95 रुपए हो गई है। इसका 52 हफ्ते का हाई 130.55 रुपये और लो 0.38 रुपये है।

गैलोप एंटरप्राइजेज (gallop enterprises share price)

इस साल अब तक गैलोप एंटरप्राइजेज शेयर का मूल्य 4.78  रुपए से बढ़कर 73.70 रुपए पर पहुंच गया है। इस कंपनी के शेयर प्राइस में 1441% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। इसका 52 हफ्ते का हाई 112.65 और लो 4.35 रुपये है।

हेमांग रिसोर्सेज (Hemang Resources Ltd Share Price)

हेमांग रिसोर्सेज के एक शेयर की कीमत 3 जनवरी 2022 को 3.12 रुपए थी, आज बढ़कर 37 रुपए पहुंच गई है। इसके स्टॉक प्राइस में इस साल अब तक लगभग 1085% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। इसका 52 हफ्ते का लो 2.90 और हाई 76.05 रुपये है।

एलायंस इंटीग्रेटेड मेटालिक (Alliance Integrated Metaliks ltd Share Price)

एलायंस इंटीग्रेटेड मेटालिक शेयर का प्राइस 3 जनवरी 2022 को 2.84 रुपए था, जो आज बढ़कर 24.50 रुपए पर पहुंच गया है। इस साल अबतक इसमें तकरीबन 762% की बढ़ोतरी हुई है। इसका 52 हफ्ते का हाई 37.80 और लो 1.94 रुपये है।

मिड इंडिया इंडस्ट्रीज (Mid India industries share price)

इस साल अब तक मिड इंडिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर 3.36 रुपए से बढ़कर 21.40 रुपए तक पहुंच चुका है। शेयर के भाव में लगभग 536% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। इसका 52 हफ्ते का हाई 46.45 रुपये और लो 2.89 रुपये है।

RELATED ARTICLES

Most Popular