HomeShare MarketTomato Price Today: टमाटर 20 रुपये का 100 ग्राम, 40 रुपये पाव,...

Tomato Price Today: टमाटर 20 रुपये का 100 ग्राम, 40 रुपये पाव, किलो 160 का, अब हरी मिर्च ने भी तरेरी आंखें

ऐप पर पढ़ें

किलो में बिकने वाला टमाटर अब ग्राम में बिकने लगा है। करीब एक महीने पहले थोक मंडी में एक रुपये किलो के भाव पर भी जिसे, कोई नहीं पूछ रहा था, वह आज 200 रुपए किलो बिक रहा है। हरी मिर्च के तेवर भी अब तीखे हो गए हैं। टमाटर और मिर्च एक हो गए हैं। मिर्च के भाव भी 160 रुपये किलो हैं। सरकार के आंकड़ों की बात करें तो सबसे महंगा टमाटर रविवार को 133 रुपये किलो शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश में था तो सबसे सस्ता 11 रुपये किलो लोहरदगा में।

अन्य सब्जियों के भाव की बात करें तो नेनुआ 50 से 60 रुपये, तरोई 40 से 60 रुपये, करेला 50-60 रुपये किलो पर पहुंच गए हैं। बैगन भी 60 रुपये पर अड़ा है। केवल आलू 15 और प्याज 25 रुपये प्रति किलो पर पड़ा है। कुशीनगर में रविवार को फुटकर बाजारों में भिंडी 50, परवल देशी 80 से 100, परवल चलानी 40 रुपये, लौकी 40 रुपये किलो बिकी।

15 दिन का इंतजार और कम हो जाएगी टमाटर की कीमत! सरकार ने बताई वज

टमाटर की आसमान छूती कीमतों पर सरकार ने दी सफाई

देश में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। टमाटर लोगों को महंगाई के आंसू रुला रहा है। टमाटर की कीमत सौ रुपए से लेकर दो सौ रुपए तक पहुंच गई हैं। मध्य प्रदेश के रायसेन क्षेत्र में रविवार को टमाटर दो सौ रुपए किलो तक पहुंच गए हैं। केंद्र सरकार का कहना है कि टमाटर की कीमत जल्द कम होनी शुरु हो जाएगीं।

टोमेटो ग्रैंड चैलेंज हैकथॉन

टमाटर की बढती कीमतों के बीच सरकार ने एक अनोखा टोमेटो ग्रैंड चैलेंज हैकथॉन आयोजित करने का फैसला लिया है। इसके तहत सरकार जनता से टमाटर की कीमतों को कम करने का सुझाव मांग रही है। केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय इस हैकथॉन के तहत समाज के अलग-अलग वर्ग से इन्नोवेटिव आइडिया मांग रही है।

यूं तो देश के हर हिस्से में टमाटर पैदा होता है। पर ज्यादातर पैदावार दक्षिण व पश्चिम भारत में होती है। इन दोनों क्षेत्रों में टमाटर की कुल उत्पादन की 55 से 60 फीसदी उत्पादन होता है। टमाटर की फसल का पीक सीजन दिसंबर से फरवरी के बीच में होता है। जुलाई से लेकर अगस्त में टमाटर की पैदावार सबसे कम होती है।

मानसून की वजह से टमाटर के बढ़े रेट

मंत्रालय का कहना है कि जुलाई में मानसून की वजह से टमाटर के वितरण और प्रक्रिया में नुकसान की वजह से टमाटर की कीमत बढ़ जाती है। केंद्रीय उपभोक्ता मंत्री पीयूष गोयल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बेमौसम बरसात की वजह से टमाटर के दामों में उछाल देखा जा रहा है। जल्द ही हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक के कुछ भागों से टमाटर की आवक टमाटर की कीमत कम होनी शुरु हो जाएगीं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर हम टमाटर के पिछले साल के दामों से तुलना करते हैं तो इसमें ज्यादा अंतर नहीं देखा जा रहा है। वहीं, आलू और प्याज के दाम पूरी तरह स्थिति में हैं। सरकार के रुख से साफ है कि उसे टमाटर की कीमतों में जल्द कमी आने की उम्मीद है। पर सरकार को टमाटर की सप्लाई को सुनिश्चित करना होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular