HomeShare MarketTomato Price: यहां मिल रहा सबसे सस्ता टमाटर, केवल 34 रुपये किलो,...

Tomato Price: यहां मिल रहा सबसे सस्ता टमाटर, केवल 34 रुपये किलो, आलू-प्याज 60 पर पहुंचे

ऐप पर पढ़ें

Tomato Price Hike: देश में टमाटर के रेट 200 रुपये किलो के पार हैं। शहर से लेकर गांव तक अधिकतर छोटे-बड़े कस्बों में टमाटर 160 रुपये से 200 रुपये किलो तक बिक रहा है, लेकिन देश के कुछ ऐस भी शहर हैं, जहां यह सबसे सस्ता मिल रहा है। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक 11 जुलाई को देश में सबसे सस्ता टमाटर बीदर में 34 रुपये किलो और भटिंडा में सबसे महंगा 203 रुपये था। वहीं, आलू प्या के भाव भी अब चढ़ने लगा है। 

यह भी पढ़ें: सब्जियों पर भारी बारिश की मार, टमाटर के बाद अब इनके चढ़े भाव, कीमतों में जल्दी कमी आने की संभावना नहीं

सबसे महंगा आलू 60 रुपये किलो नीलगिरी में बिका, जबकि सबसे सस्ता 10 रुपये किलो गुना में। अगर प्याज की बात करें तो लुंगलेई, फेक, जुन्हेबोटो में यह 60 रुपये किलो पहुंच गया है। वहीं, नीमच में एक किलो पया का रेट 10 रुपये है।

इन शहरों में टमाटर का भाव 150 रुपये प्रति किलो से अधिक

  • भटिंडा    203
  • बरनाला    200
  • सवाई माधोपुर    193
  • लखीमपुर खीरी    180
  • धर्मशाला    160
  • श्री मुक्तसर साहिब    160
  • बागपत    160
  • मैनपुरी    160
  • रायसेन    160
  • धरनी    160
  • झालावाड़    160
  • साहिबगंज    160
  • होशियारपुर    158
  • किशनगंज    158
  • बारां    155
  • बस्ती    153
  • मुरैना    153
  • इन शहरों में 50 रुपये से नीचे मिल रहा टमाटर (रुपये प्रति किलो)

  • बीदर    34
  • न्यूनतम मूल्य1    34
  • हाफलोंग    35
  • सोनितपुर तेजपुर    37
  • बरपेटा    38
  • उदलगुरी    39
  • जम्मलमडुगु    39
  • कोलार    39
  • ममित    40
  • पाकुर    43
  • अक्लूज    47
  • स्रोत: उपभोक्ता मंत्रालय  

    RELATED ARTICLES

    Most Popular