ऐप पर पढ़ें
रेल कंपनी टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (पहले का नाम टीटागढ़ वैगन्स) के शेयरों में बुलेट ट्रेन सी तेजी देखने को मिली है। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems) के शेयर शुक्रवार को 19 पर्सेंट की ताबड़तोड़ तेजी के साथ 994.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का यह अब तक का सबसे ऊपरी स्तर है। पिछले 5 दिन में टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों में 25 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 163 रुपये है।
एक साल में शेयरों में 470% की तेजी
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems) के शेयर पिछले 1 साल में 470 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 17 नवंबर 2022 को 168.45 रुपये पर थे। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर 17 नवंबर 2023 को 994.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, इस साल अब तक टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों में 315 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 2 जनवरी 2023 को 227.05 रुपये पर थे, जो कि अब 994.95 रुपये पर पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें- नायका के शेयरों में धुआंधार तेजी, 52 हफ्ते के लो से 45% चढ़ गए शेयर
3 साल में शेयरों में 2100% का उछाल
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों में पिछले 3 साल में 2100 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 20 नवंबर 2020 को 44.30 रुपये पर थे। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर 17 नवंबर 2023 को 994.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 6 महीने में 193 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 18 मई 2023 को 330.65 रुपये पर थे, जो कि अब 994.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 10 साल में टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों में 4500 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है।
यह भी पढ़ें- ₹3 वाले शेयर ने दिया 1800% का तगड़ा रिटर्न, ताबड़तोड़ खरीद रहे निवेशक