HomeShare MarketThis stock is creating a storm in the falling market experts said...

This stock is creating a storm in the falling market experts said place bets you will get profit – Business News India – गिरते बाजार में तूफान मचा रहा यह शेयर, एक्सपर्ट बोले-दांव लगाओ, होगा मुनाफा, बिजनेस न्यूज

ऐप पर पढ़ें

बीते शुक्रवार को जब बाजार में बिकवाली का माहौल था तब भी कुछ ऐसे शेयर थे, जिनकी ताबड़तोड़ खरीदारी हो रही थी। ऐसा ही एक शेयर- PCBL लिमिटेड का है। ट्रेडिंग के दौरान इस शेयर में करीब 9% की तेजी आई और भाव 244.90 रुपये तक पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर भी है। वहीं, शेयर की क्लोजिंग 238.95 रुपये पर हुई। क्लोजिंग के वक्त शेयर में एक दिन पहले के मुकाबले 7.61% की तेजी थी। बता दें कि यह कंपनी पहले फिलिप्स कार्बन ब्लैक के नाम से जानी जाती थी।  

एक्सपर्ट हैं बुलिश
घरेलू ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने PCBL लिमिटेड के शेयर पर कवरेज शुरू किया है। जेएम फाइनेंशियल ने इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस ₹290 प्रति शेयर रखा है। यह शेयर के मौजूदा स्तर से 35% की संभावित बढ़त का संकेत है। इसके साथ ही शेयर के लिए ब्रोकरेज ने ‘बाय’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का आउटलुक इस आउटलुक पर आधारित है कि रूसी आयात पर यूरोपीय प्रतिबंध एशियाई कंपनियों के लिए एक आकर्षक निर्यात अवसर पेश करेंगे। जेएम फाइनेंशियल का कहना है कि पीसीबीएल ने अनुसंधान और विकास (आर एंड डी) पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। 

यह भी पढ़ें- क्रिकेट वर्ल्डकप में ना हो नुकसान, ₹1800 करोड़ तक की ली गई बीमा, भारत के मैचों पर सबसे बड़ा दांव

ब्रोकरेज जेएम फाइनेंशियल ने लिथियम-आयन बैटरियों के लिए कार्बन ब्लैक की मांग में पर्याप्त वृद्धि की उम्मीद जाहिर की है। अनुमान है कि कैलेंडर वर्ष 2030 तक वर्तमान 20,000 टन प्रति वर्ष से 84,000 टन प्रति वर्ष तक वृद्धि होगी।

बता दें कि PCBL लिमिटेड को तीन प्रमुख उत्पाद कैटेगरी के साथ भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की 7वीं सबसे बड़ी कार्बन ब्लैक कंपनी माना जाता है। 1960 में स्थापित यह कंपनी कार्बन ब्लैक सेगमेंट में अग्रणी है। इसके ग्राहकों में 100 से अधिक ग्रेड के कार्बन ब्लैक के साथ 50 देशों के 120 से अधिक ग्राहक शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular