ऐप पर पढ़ें
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉलीज का आईपीओ अगले हफ्ते 22 नवंबर को खुलने जा रहा है। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 24 नवंबर तक खुला रहेगा। टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ (Tata Technologies IPO) का प्राइस बैंड 475-500 रुपये है। आईपीओ खुलने से पहले ही टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहे हैं। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 70 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं।
870 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं कंपनी के शेयर
टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का प्राइस बैंड 475-500 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयरों का प्रीमियम बढ़कर 370 रुपये पहुंच गया है। टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर अगर 500 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट होते हैं तो कंपनी के शेयर 870 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं। आईपीओ में जिन निवेशकों को कंपनी के शेयर अलॉट होंगे, वह लिस्टिंग वाले दिन करीब 75 पर्सेंट फायदे की उम्मीद कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- सुस्त लिस्टिंग के बाद अब दहाड़ रहा यह शेयर, 4 दिन में 55% की तेजी
5 दिसंबर को लिस्ट हो सकते हैं शेयर
टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ (Tata Technologies IPO) में शेयरों का अलॉटमेंट 30 नवंबर 2023 को फाइनल हो सकता है। वहीं, कंपनी के शेयर 5 दिसंबर 2023 को लिस्ट हो सकते हैं। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आईपीओ की एक लॉट में 30 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को न्यूनतम 15000 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी की प्रमोटर टाटा मोटर्स है। टाटा टेक्नोलॉजीज की शुरुआत साल 1994 में हुई थी। टाटा टेक्नोलॉजीज एक ग्लोबल इंजीनियरिंग सर्विसेज कंपनी है।
यह भी पढ़ें- US के आंकड़े से गोल्ड की कीमतो में तेजी, MCX पर ₹61914 का नया रिकॉर्ड