ऐप पर पढ़ें
टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ (Tata Technologies IPO) को लेकर ग्रे मार्केट से अच्छी खबर आई है। जीएमपी 350 रुपये को क्रॉस कर गया है। टाटा के आईपीओ पर दांव लगाने की सोच रहे निवेशकों के लिए यह गुड न्यूज है। बता दें, रिटेल निवेशक टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ पर 22 नवंबर 2023 से दांव लगा पाएंगे। आइए डीटेल्स में जानते हैं टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के विषय में –
क्या है जीएमपी? (Tata Technologies IPO GMP Today)
टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में आईपीओ आज 354 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। यानी अगर यही हाल तो शेयर बाजार में 850 रुपये से अधिक पर लिस्टिंग हो सकती है। यानी निवेशकों को पहले दिन ही 70 प्रतिशत से अधिक का फायदा हो सकता है। बता दें, कंपनी की लिस्टिंग 5 दिसंबर 2023 को होगी।
आईपीओ की तारीख तय होते हुए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा टाटा का यह स्टॉक, निवेशक गदगद
24 नवंबर 2023 तक लगा सकेंगे दांव
टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए निवेशकों के पास 24 नवंबर 2023 तक का मौका है। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 475 रुपये से 500 रुपये प्रति शेयर तय किया है। रिटेल निवेशकों के लिए एक लॉट में 30 शेयर रखे गए हैं। जिस वजह से किसी भी निवेशक को कम से कम 15 रुपये के दांव लगाना पड़ेगा। वहीं, अधिक से अधिक 390 लॉट को रिटेल निवेशक सब्सक्राइब कर सकता है।
मौजूदा समय में टाटा टेक्नोलॉजीज में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 66.79 प्रतिशत की है। जोकि आईपीओ के बाद घटकर 55.39 प्रतिशत हो गई है। यह आईपीओ ऑफर फॉर सेल नेचर का है। कंपनी 6.09 करोड़ शेयर जारी करेगी।