ऐप पर पढ़ें
Tata Technologies IPO Dates: 19 साल बाद टाटा ग्रुप (Tata Group Stocks) की किसी कंपनी का आईपीओ आने जा रहा है। हम बात कर रहे हैं टाटा टेक्नोनॉजीज की। टीसीएस (जुलाई 2004) के बाद टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का आईपीओ नहीं आया था। जिस वजह से टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies IPO) को लेकर निवेशक उत्साहित नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट की मानें तो Tata Technologies IPO जुलाई में 11 तारीख को लॉन्च हो सकता है। हालांकि, इसको लेकर अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। बता दें, इसी हफ्ते सेबी ने इस आईपीओ की मंजूरी दी थी।
1 शेयर पर 140 रुपये का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट आज
क्या है जीएमपी (Tata Technologies GMP Today)
टॉप शेयर की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में Tata Technologies 76 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। जोकि 28 जून 2023 के मुकाबले 2 रुपये अधिक है। आईपीओ की ऑफिशियल डेट आने से पहले जीएमपी में तेजी अच्छे संकेत हैं।
टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ डीटेल्स (Tata Technologies IPO Details)
टाटा ग्रुप (Tata Group) की इस कंपनी का आईपीओ ऑफर फॉर सेल स्वभाव का होगा। मौजूदा शेयर होल्डर्स 9.57 करोड़ शेयर इस आईपीओ के जरिए बेचने की तैयारी में है। जोकि पेड-अप शेयर कैपिटल का लगभग 23.60 प्रतिशत हिस्सा होगा। इस आईपीओ के जरिए टाटा मोटर्स अपनी 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने जा रहा है। कंपनी 8.11 शेयर बेचेगी। बता दें, टाटा मोटर्स की टाटा टेक्नोलॉजीज में कुल हिस्सेदारी 74.69 प्रतिशत थी।
ड्रीम लिस्टिंग के बाद यह आईपीओ कर रहा है कंगाल, निवेशकों ने खड़े किए हाथ
टाटा मोटर्स (Tata Motors) के अलावा अल्फा टीसी होल्डिंग्स 97.16 शेयर (2.4 प्रतिशत) और टाटा कैपिटल 48.58 लाख शेयर (1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी) बेचने की तैयारी में है। बता दें, Tata Technologies में अल्फा टीसी होल्डिंग्स की कुल हिस्सेदारी 7.26 प्रतिशत और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड की हिस्सेदारी 3.63 प्रतिशत है।
Tata Technologies के आईपीओ का 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी, 35 प्रतिशत हिस्सेदारी रिटेल निवेशक और 15 प्रतिशत रिजर्व रहेगा। अनुमान के मुताबिक Tata Technologies के आईपीओ का साइज 4000 करोड़ रुपये का हो सकता है।