ऐप पर पढ़ें
18 साल बाद एक बार फिर से टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies IPO) का आईपीओ आ रहा है। कंपनी ने आईपीओ के लिए DRHP सेबी के पास फाइल कर दिया है। कंपनी के मौजूदा शेयर होल्डर्स जिसमें टाटा मोटर्स अल्फा टीसी होल्डिंग्स और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड-I शामिल हैं ये सभी 9.571 करोड़ शेयर बेच सकत हैं। इसी एक खबर ने टाटा ग्रुप की ही कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों की रफ्तार बढ़ा दी है।
टाटा मोटर्स में तेजी का क्या है कनेक्शन?
टाटा टेक्नोलॉजी में टाटा मोटर्स की कुल हिस्सेदारी 74.69 प्रतिशत ही थी। इसके अलावा अल्फा टीसी होल्डिंग्स पीटीई और टाटा कैपिटल ग्रोथ के पास क्रमशः 7.26 प्रतिशत और 3.63 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। जबसे कंपनी ने आईपीओ के लिए सेबी के पास दस्तक दी है उसी के बाद से ही टाटा मोटर्स के शेयरों की रफ्तार में तेजी आ गई है। रेखा झुनझुनवाला के इस स्टॉक की कीमतें 410 रुपये से 512 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी झुनझुनवाला के पसंदीदा स्टॉक की कीमतों में 25 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
यह भी पढ़ेंः IPO हो तो ऐसा! धमाकेदार हुई इस आईपीओ की लिस्टिंग, निवेशक मालामाल
टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ ऑफर फॉल सेल के नेचर का है। जिसका मतलब हुआ कि कंपनी के मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी घटाएंगे जिसके बदले नए शेयर जारी किए जाएंगे। बता दें, इस आईपीओ के जरिए टाटा मोटर्स टाटा टेक्नोलॉजीज अपनी हिस्सेदारी घटाने का फैसला किया है। इसी वजह से माना जा रहा है कि टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी देखने को आगे भी मिल सकती है।