ऐप पर पढ़ें
टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर आज यानी शुक्रवार को रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर 1.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 687.55 रुपये इंट्रा-डे हाई पर थे। यह कंपनी का 52 वीक हाई भी है। 2020 कोविड न्यूनतम स्तर से अबतक यह स्टॉक 981 प्रतिशत की तेजी हासिल करने में सफल रहा है। बता दें, 24 मार्च 2020 को कंपनी के एक शेयर का भाव 63.60 रुपये के लेवल पर था।
22 नवंबर को खुलेगा एक और आईपीओ, दांव लगाने के लिए रहिए तैयार
बीते 1 साल में टाटा मोटर्स के शेयरों की कीमतों में 62 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जबकि 2023 में इस स्टॉक को खरीद कर होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 73.70 प्रतिशत का लाभ हो चुका है। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज फर्म यस सिक्योरिटीज का कहना है कि यह स्टॉक आने वाले समय में 773 रुपये के लेवल तक पहुंच सकता है।
खुलते ही आईपीओ पर टूट पड़े निवेशक, पहले ही घंटे में फुल सब्सक्राइब
टाटा मोटर्स के शेयरों में आई इस तेजी के पीछे की एक वजह टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ भी है। 1 दशक से अधिक समय बाद टाटा ग्रुप के किसी कंपनी का आईपीओ आने वाला है। रिटेल निवेशक इस आईपीओ पर 22 नवंबर से 24 तक दांव लगा पाएंगे। वहीं, कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 475 रुपये से 500 रुपये तय किया है।