ऐप पर पढ़ें
शापूरजी पालोनजी समूह (Shapoorji Pallonji Group) फंड जुटाने की योजना पर काम कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक यह दिग्गज ग्रुप कई प्राइवेट क्रेडिटर्स से 1.6 अरब डॉलर का फंड जुटाने के लिए सम्पर्क में है। इस ग्रुप को शापूर मिस्त्री (Shapoor Mistry) मैनेज कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार ग्रुप टाटा सन्स (Tata Son’s) के शेयरों गिरवी (Pledge Share) रखकर यह फंड जुटाने का प्रयास करेगी। इस फंड का उपयोग समूह कर्ज अदायगी के लिए करेगी।
ईटी की रिपोर्ट के मुताबकि कंपनी 3 साल के लिए शेयरों को गिरवी रख सकती है। साथ ही इंटररेस्ट रेट्स डबल डिजिट में रहेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि समूह टाटा सन्स अपनी कुछ हिस्सेदारी गिरवी रखकर ये फंड जुटाएने का प्रयास कर रहा है। हालांकि, इस पूरे मसले पर अभी तक शापूरजी पालोनजी समूह की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है।
51 से 54 रुपये प्राइस बैंड, 42 रुपये का फायदा! आज से आईपीओ ओपन
समूह बढ़ते ब्याज दरों को ध्यान में रखते हुए मुक्त नगदी की संभावनाओं को लम्बे समय से तलाश रहा है। अप्रैल में ब्लूमबर्ग में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया था कि यह इंजीनियरिंग समूह अपनी वैल्यूएशन का पता लगा रहा है। बता दें, ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया था कि शापूरजी पालोनजी समूह 2.1 अरब डॉलर का फंड जुटा सकता है।
पिछले साल ग्रुप ने इन कंपनियों को बेच दिया था
पिछले साल शापूरजी पालोनजी समूह ने वाटर प्यूरीफायर इंक्विपमेंट कंपनी यूरेका फोर्ब्स लिमिटेड को एडवेंट इंटरनेशनल को बेच दिया था। साथ ही Sterling और Wilson Renewable Energy को रिलायंस को बेच दिया था। जिसके बाद समूह ने कर्जदाताओं को 1.5 अरब डॉलर के कर्ज का भुगतान किया था।