HomeShare MarketTata Investment Corporation Share Crossed 4500 rupee level from 50 rupee company...

Tata Investment Corporation Share Crossed 4500 rupee level from 50 rupee company delivered 8700 Percent return – Business News India – 50 रुपये से 4500 रुपये के पार पहुंचा टाटा का यह शेयर, 8700% की तूफानी तेजी, बिजनेस न्यूज

ऐप पर पढ़ें

टाटा ग्रुप की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले 5 दिन में 40 पर्सेंट से ज्यादा चढ़े हैं। टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर मंगलवार को 4735.20 रुपये पर जा पहुंचे हैं और उन्होंने 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर पिछले कुछ साल में 50 रुपये से बढ़कर 4500 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1735 रुपये है।

8700% से ज्यादा चढ़ गए कंपनी के शेयर     
टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों ने पिछले कुछ साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 2 मई 2003 को 50.67 रुपये पर थे। टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर 21 नवंबर 2023 को 4735.20 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में इस पीरियड में 8750 पर्सेंट से अधिक तेजी आई है। अगर किसी व्यक्ति ने 2 मई 2003 को टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 93.46 लाख रुपये होती।    

यह भी पढ़ें- इस कंपनी को मिला करोड़ों रुपये का काम, शेयर खरीदने टूटे निवेशक, ₹78 पर पहुंचा शेयर

3 साल में शेयरों में 600% से ज्यादा का उछाल
टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों में पिछले 3 साल में 600 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को 630.40 रुपये पर थे। टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर 21 नवंबर 2023 को 4735.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में टाटा ग्रुप की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी के शेयर 95 पर्सेंट से ज्यादा चढ़े हैं। कंपनी के शेयर 21 नवंबर 2022 को 2337.20 रुपये पर थे, जो कि अब 4735.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। 

यह भी पढ़ें- सहारा के निवेशकों का सेबी पास रखा ₹25000 करोड़ किसे मिलेगा? क्या है मोदी सरकार की योजना?

RELATED ARTICLES

Most Popular