ऐप पर पढ़ें
शुक्रवार को टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (Tata Investment Corporation) ने अपने मैनेजमेंट में बदलाव की जानकारी दी। जिसके बाद कंपनी के शेयरों की डिमांड अचानक बढ़ गई। शुक्रवार को 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगने के बाद टाटा ग्रुप का यह स्टॉक 3905.15 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के द्वारा किए गए बदलाव को –
टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ ने ग्रे मार्केट में मचाया गदर
शुक्रवार को कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया था कि बोर्ड ने वैभव गोयल को जनरल मैनेजर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 29 फरवरी 2024 को की गई थी। वैभव गोयल के पास 15 सालों का अनुभव है। वो पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट रह चुके हैं। टाटा ग्रुप के इस शेयर की कीमतों में तेजी आने की दूसरी वजह टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ है।
2004 के बाद टाटा ग्रुप के किसी कंपनी का आईपीओ आने जा रहा है। कंपनी का यह आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 22 नवंबर को ओपन होगा।
आईपीओ की तारीख तय होते ही रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा टाटा ग्रुप के इस स्टॉक का भाव
तिमाही बहिखाता कितना मजबूत?
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 90.94 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर देखें तो कंपनी के रेवन्यू में 29.2 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। सितंबर तिमाही की शेयर होल्डिंग्स के अनुसार कंपनी की ज्यादातर हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास ही है। वहीं, विदेशी निवेशकों के पास कंपनी का 1.12 प्रतिशत हिस्सा है।
पिछले 6 महीने के दौरान टाटा ग्रुप के इस कंपनी के शेयरों का भाव 84 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। वहीं, 6 महीने पहले इस स्टॉक को खरीदकर होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 80 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिला है।