ऐप पर पढ़ें
टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट के शेयर आने वाले समय में आपको तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं। आज दोपहर डेढ़ बजे तक ट्रेंट करीब 7.50% ऊपर ट्रेड कर रहा था। तीसरी तिमाही के नतीजे नतीजे दमदार रहे हैं और ट्रेंट का मुनाफा 21 फीसद उछला है।
इस दमदार नतीजों के बाद टाटा ग्रुप के इस रिटेल स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं। शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आरके दमानी पोर्टफोलियो में यह स्टॉक लंबे समय से है। बाजार में भारी उथल-पुथल के बावजूद बीते 1 साल में Trent के स्टॉक में करीब 24 फीसद तेजी रही है।
बोनस शेयर मिलते ही निवेशकों के 1 बन गए 2 करोड़ रुपये, इस सरकारी कंपनी के शेयर ने कर दिया कमाल
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने ट्रेंट के शेयर पर खरीदारकी की सलाह बनाए रखी है और इसका टारगेट प्राइस 1500 रुपये रखा है। वहीं, ब्रोकरेज हाउस नुवामा वेल्थ ने ट्रेंट के शेयर पर BUY की सलाह दी है। साल भर के नजरिए से 1,733 रुपये का लक्ष्य रखा है। ब्रोकरेज फर्म सिस्टमेटिक्स रिसर्च ने ट्रेंट लिमिटेड पर 1,532 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है, जबकि ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज ने ट्रेंट पर ‘होल्ड’ की राय बनाए रखी है. साथ ही टारगेट 1400 रुपये का दिया है।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)