HomeShare MarketTata खरीदेगी vedanta का कारोबार? कंपनी के CEO ने बताया प्लान 

Tata खरीदेगी vedanta का कारोबार? कंपनी के CEO ने बताया प्लान 

ऐप पर पढ़ें

टाटा समूह की कंपनी टाटा स्टील अभी किसी अन्य नए अधिग्रहण के लिए उत्सुक नहीं है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) टी वी नरेंद्रन ने ऐसे समय में यह बयान दिया है जब वेदांता लिमिटेड अपने इस्पात तथा इस्पात बनाने वाले कच्चे माल के कारोबार की समीक्षा व मूल्यांकन कर रही है।

वेदांता लिमिटेड ने जून में कहा था कि वह तुरंत समीक्षा शुरू करेगा और अपने कुछ या सभी इस्पात व्यवसायों की संभावित रणनीतिक बिक्री सहित विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला का मूल्यांकन करेगी। नरेंद्रन ने वेदांता लिमिटेड के इस्पात व्यवसाय को खरीदने में उनकी कंपनी की रुचि पर पूछे सवाल पर कहा, ”हम किसी अन्य नए अधिग्रहण के लिए उत्सुक नहीं हैं… हमें इसकी जरूरत नहीं है।” उन्होंने कहा कि टाटा स्टील की मौजूदा साइट पर अभी करने को बहुत कुछ है।

बिकने जा रही ₹2 के शेयर वाली यह कंपनी, भारी-भरकम है कर्ज, NCLT से मंजूरी, लगा अपर सर्किट

उन्होंने टाटा स्टील के ब्रिटेन स्थित परिचालन के बारे में कहा, ‘हम ब्रिटेन सरकार के साथ समाधान के लिए बातचीत कर रहे हैं। हम सरकार (वहां की) के साथ आम सहमति बनाना चाहेंगे।’ नरेंद्रन ने कहा कि फिलहाल ब्रिटेन में समस्या नहीं है, और उत्पादन प्रभावित नहीं हुआ है। लेकिन बात यह है कि संपत्तियां पुरानी हैं और वो बहुत भरोसेमंद नहीं रह गई हैं।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular