ऐप पर पढ़ें
Tata Group Stock Crash: टाटा ग्रुप (Tata group) का एक शेयर लगातार अपने निवेशकों को नुकसान करा रहा है। यह शेयर टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (टीटीएमएल-TTML) का है। कंपनी के शेयरों में आज सोमवार को तगड़ी गिरावट आई है। टीटीएमएल के शेयर आज NSE पर 8.34% गिरकर 52.75 रुपये पर बंद हुआ है। यह इसका अब तक का सबसे लो प्राइस है।
52-वीक हाई से 82% गिरा शेयर
बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, टीटीएमएल के शेयर पिछले कुछ महीनों से लगातार नुकसान में हैं। यह शेयर वर्तमान में अपने 52-वीक हाई से लगभग 82% तक टूट चुका है। टाटा ग्रुप का यह शेयर 11 जनवरी 2022 को अपने 52-वीक हाई 291.05 रुपये पर पहुंच गया था। TTML का शेयर पिछले पांच दिन में 17% तक टूट चुका है। महीनेभर में यह शेयर 30.13% गिरा है।
इस शेयर में मचा हड़कंप, धड़ाधड़ बेच कर निकल रहे निवेशक, क्या दिवालिया हो जाएगी कंपनी!
शेयर प्राइस हिस्ट्री प्राइस
Tata ग्रुप का यह शेयर इस साल YTD में लगभग 43% टूटा है। हालांकि, सालभर में यह शेयर 53% चढ़ा है। पिछले एक साल में 55% तक टूट चुका है। इस दौरान यह शेयर 117.60 रुपये से गिरकर 52.75 रुपये पर आ गया है। बता दें कि यह एक लार्ज कैप कंपनी है और इसका मार्केट कैप 10,468.64 करोड़ रुपये है। अगर इस साल जनवरी में किसी निवेशक ने टाटा ग्रुप के इस शेयर में 1 लाख लगाया होता तो यह रकम घटकर 19 हजार रुपये रह गया। बता दें कि टीटीएमएल, टाटा टेलीसर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी है। यह कंपनी अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है। कंपनी वॉइस, डेटा सर्विसेज देती है। कंपनी के ग्राहकों की लिस्ट में कई बड़े नाम है।