HomeShare MarketTata के इन 3 शेयरों से झुनझुनवाला फैमिली ने एक ही दिन...

Tata के इन 3 शेयरों से झुनझुनवाला फैमिली ने एक ही दिन कमा लिए ₹240 करोड़, आपने लगाया है दांव?

ऐप पर पढ़ें

Rekha Jhunjhunwala portfolio: शेयर बाजार लगातार गिरावट के बाद कल शुक्रवार को जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ। इससे निवेशकों को एक ही दिन में तगड़ा मुनाफा हो गया। अन्य निवेशकों की तरह ही दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ में भी शुक्रवार को शानदार वृद्धि देखी गई। नेटवर्थ में यह वृद्धि टाटा समूह के तीन शेयरों – टाइटन कंपनी, टाटा मोटर्स और इंडियन होटल्स के शेयरों से हुई है। बता दें कि तीनों के शेयरों को मिलाकर एक दिन में रेखा झुनझुनवाला ने लगभग ₹240 करोड़ कमा लिए। आइए जानते हैं डिटेल में…

टाइटन के शेयरों में रेखा झुनझुनवाला की संपत्ति 
अक्टूबर से दिसंबर 20223 तिमाही के लिए टाइटन कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 4,58,95,970 शेयर हैं, जो टाटा समूह की कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 5.17 प्रतिशत है। शुक्रवार को टाइटन शेयर की कीमत में ₹41.05 की इंट्राडे वृद्धि दर्ज की गई, जिसका मतलब है कि शुक्रवार को टाइटन शेयर की कीमत में वृद्धि के कारण रेखा झुनझुनवाला की कुल संपत्ति लगभग ₹188.50 करोड़ हो गई।

99% टूटकर ₹9 पर आ गया यह शेयर, 1 लाख का निवेश घटकर ₹324 रह गया, अब बिकने जा रही कंपनी

इंडियन होटल्स में रेखा झुनझुनवाला की संपत्ति 
दिसंबर 2023 तिमाही के लिए इंडियन होटल्स कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से पता चलता है कि रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 3,00,16,965 शेयर या कंपनी में 2.11 फीसदी हिस्सेदारी है। इंडियन होटल्स के शेयर की कीमत शुक्रवार को ₹3.85 प्रति शेयर के इंट्राडे लाभ के साथ समाप्त हुई। इसका मतलब है कि टाटा समूह के इस हॉस्पिटैलिटी स्टॉक में ₹3.85 प्रति शेयर की वृद्धि के कारण रेखा झुनझुनवाला की कुल संपत्ति लगभग ₹11.55 करोड़ बढ़ गई। यानी, शुक्रवार को इन टाटा समूह के शेयरों की कीमतों में वृद्धि के कारण रेखा झुनझुनवाला की कुल संपत्ति लगभग ₹240 करोड़ बढ़ गई।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular