HomeShare MarketTata की इस घाटे वाली कंपनी जुटाने जा रही ₹2150 करोड़, शेयरों...

Tata की इस घाटे वाली कंपनी जुटाने जा रही ₹2150 करोड़, शेयरों में गिरावट, ₹112 पर भाव

ऐप पर पढ़ें

Tata steel Share: घाटे में चल रही टाटा ग्रुप (Tata Group) की स्‍टील कंपनी टाटा स्‍टील (Tata Steel)  2150 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। इसके लिए कंपनी नॉन-कन्‍वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) जारी करेगी। एनसीडी को बीएसई के बल्क डेबिट मार्केट में लिस्ट किया जाएगा। डिबेंचर के आवंटन की तिथि 27 फरवरी, 2023 होगी और वे 25 फरवरी, 2028 को मैच्योर होंगे। डिबेंचर को इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड (इंडिया रेटिंग्स) द्वारा “एए+” और केयर रेटिंग्स लिमिटेड (केयर रेटिंग्स) द्वारा “एए+” रेटिंग दी गई है। बता दें कि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में टाटा स्टील को 2,502 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है। टाटा स्टील के मुताबिक, खर्च बढ़ने के कारण उसके मुनाफे में यह गिरावट आई है। 

कंपनी की तिमाही नतीजे क्या है?
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में 9,598.16 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। कंपनी की कुल आय भी 60,842 करोड़ रुपये से घटकर 57,354 करोड़ रुपये रह गई है। टाटा स्टील के शेयरों में आज बुधवार को शुरुआती कारोबार में 0.35% की गिरावट आई है। कंपनी के शेयर 112.45 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। मेटल स्टॉक एक साल में 2% गिरा है। वहीं, इस साल 5.79% गिरा है। 

फर्जी अकाउंट्स से अडानी की छवि चमकाने की हुई कोशिश…विकिपीडिया के आरोप

ब्रोकरेज ने क्या कहा?
कुछ ब्रोकरेज इस शेयर को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। आनंद राठी ने 133 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ टाटा स्टील पर खरीदारी की रेटिंग बनाए रखी है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट रिसर्च टाटा स्टील को 12 महीनों में 130 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद करता है। Tips2trade के अभिजीत के मुताबिक निकट अवधि में शेयर 122-128 रुपये के लक्ष्य तक जा सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular