HomeShare MarketTalbros Automotive shares soared 330 percent in 8 month company received 580...

Talbros Automotive shares soared 330 percent in 8 month company received 580 crore rupee orders – Business News India – 8 महीने में 330% चढ़ा यह मल्टीबैगर, कंपनी के पास लगी ऑर्डर्स की लाइन, बिजनेस न्यूज

ऐप पर पढ़ें

एक छोटी कंपनी टैलब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स के शेयरों में जबरदस्त तेजी है। कंपनी के शेयर मंगलवार को 17 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 333.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। टैलब्रोस ऑटोमोटिव (Talbros Automotive) के शेयरों में पिछले 2 दिन में 35 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के शेयर सोमवार को 20 पर्सेंट की तेजी के साथ 281.85 रुपये पर बंद हुए थे। टैलब्रोस ऑटोमोटिव के शेयरों में यह तेजी कई बड़े ऑर्डर्स मिलने की वजह से आई है। 

कंपनी को मिले हैं 580 करोड़ रुपये के ऑर्डर
टैलब्रोस ऑटोमोटिव ने घोषणा की है कि उसे लोकल और ओवरसीज कस्टमर्स से 580 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। कंपनी ने बताया है कि उसे यह ऑर्डर्स उसकी बिजनेस डिवीजन, प्रॉडक्ट सेगमेंट और ज्वाइंट वेंचर्स में मिले हैं। टैलब्रोस ऑटोमोटिव का कहना है कि इन कॉन्ट्रैक्ट्स से उसे अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथ ही, एक्सपोर्ट मार्केट में भी उसका दबदबा बढ़ेगा। यह ऑर्डर अगले 5 साल में पूरे किए जाने हैं। कंपनी का कहना है कि इन ऑर्डर्स से उसके मार्जिन में सुधार आएगा। 

यह भी पढ़ें- 50 रुपये से 4500 रुपये के पार पहुंचा टाटा का यह शेयर, 8700% की तूफानी तेजी

8 महीने में ही शेयरों में 330% का उछाल
टैलब्रोस ऑटोमोटिव के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी आई है। पिछले 8 महीने में कंपनी के शेयर 330 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 28 मार्च 2023 को 77.45 रुपये पर थे। टैलब्रोस ऑटोमोटिव के शेयर 21 नवंबर 2023 को 333.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 225 पर्सेंट का उछाल आया है। टैलब्रोस ऑटोमोटिव के शेयर 22 मई 2023 को 101.98 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 21 नवंबर 2023 को बीएसई में 333.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। टैलब्रोस ऑटोमोटिव के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 76.02 रुपये है। 
  
यह भी पढ़ें- FEMA नियमों में घिरी बायजू, 9000 करोड़ रुपये की गड़बड़ी के आरोप, ईडी का नोटिस

RELATED ARTICLES

Most Popular