ऐप पर पढ़ें
Suzlon Energy share price: एनर्जी कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन इस शेयर में 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट लग गया। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत बीएसई इंडेक्स पर 39.28 रुपये थी। एक दिन पहले सुजलॉन एनर्जी का शेयर प्राइस 2.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ था।
आठ महीने में 6 गुना बढ़ा शेयर
पिछले कुछ महीनों में भारी बढ़त के बाद सुजलॉन एनर्जी के शेयर में मुनाफावसूली देखी जा रही है। इस साल 28 मार्च को सुजलॉन एनर्जी के शेयर की कीमत 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹6.96 पर पहुंच गई थी। वहीं, शेयर ने 17 नवंबर को ₹44 के अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर को टच किया। बता दें कि लगभग आठ महीनों में शेयर लगभग छह गुना या 495 प्रतिशत बढ़ गया है।
इस कंपनी को मिला करोड़ों रुपये का काम, शेयर खरीदने टूटे निवेशक, ₹78 पर पहुंचा शेयर
कैसे थे तिमाही नतीजे
सुजलॉन एनर्जी ने सितंबर तिमाही के दौरान प्रॉफिट में साल-दर-साल (YoY) 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की और यह ₹102 करोड़ हो गया। हालांकि, कंपनी के राजस्व में मामूली गिरावट आई और यह ₹1417 करोड़ रह गया। राजस्व पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान ₹1430 करोड़ था। एबिटा में 32.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो पिछले वर्ष के ₹169.7 करोड़ की तुलना में ₹225 करोड़ तक पहुंच गई। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के दौरान EBITDA मार्जिन में भी वृद्धि देखी गई, जो 11.9 प्रतिशत से बढ़कर 15.9 प्रतिशत हो गया।
आज से ओपन हो रहा रह IPO, प्राइस बैंड ₹32, ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर शेयर, निवेश का मौका
मुनाफावसूली पर जोर
एक्सपर्ट्स का मानना है कि निवेशकों को मौजूदा समय में स्टॉक में कुछ मुनाफावसूली करनी चाहिए। इनक्रेड इक्विटीज के वीपी गौरव बिस्सा के मुताबिक सुजलॉन ने मजबूत वॉल्यूम के साथ निचले स्तरों पर कई ब्रेकआउट देखे हैं। हालांकि, पॉजिटिव संकेत बने हुए हैं। इसके बावजूद अभी मुनाफावसूली पर जोर दिया जा रहा है। आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स में इक्विटी रिसर्च के वरिष्ठ प्रबंधक जिगर एस. पटेल ने बताया कि कोई निवेशक ₹40 का स्टॉप लॉस लगा सकता है।