HomeShare MarketStock To Buy: 1950 रुपये तक पहुंच सकता है पीवीआर का शेयर, आने...

Stock To Buy: 1950 रुपये तक पहुंच सकता है पीवीआर का शेयर, आने वाली इन फिल्मों से कमाई की उम्मीद

ऐप पर पढ़ें

Stock To Buy: पीवीआर के शेयर आने वाले दिनों में मौजूदा भाव से करीब 42 फीसद ऊपर चढ़कर 1950 रुपये तक पहुंच सकते हैं। आईसीआईसीआई सिक्योरिटिज ने इस टारगेट प्राइस के साथ इसमें खरीदारी की सलाह दी है। जबकि, आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने 1324.6 रुपये टारगेट प्राइस के साथ सेल रेटिंग दी है। हालांकि, कुल 16 एक्सपर्ट ने इसमें खरीदारी और 6 ने बेचने की सलाह दी है। पीवीआर का एवरेज टारगेट प्राइस 1666.14  रुपये है, जो माजूदा भाव से 21 फीसद से अधिक है।

इसके अलावा कुल 24 एनॉलिस्टों में से 20 ने पीवीआर को लेकर खरीदारी की सलाह दी है। इनमें से 12 ने Strong Buy और 8 ने Buy रेटिंग  दी है, जबकि दो ने बेचने की सिफारिश की है। पीवीआर में प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग 16.94 फीसद से बढ़कर अब 27.46 फीसद हो गई है।वहीं, विदेशी निवेशकों ने 42 फीसद से हिस्सेदारी घटाकर 31.20 फीसद कर ली। इसमें घरेलू संस्थागत निवेशकों की शेयर होल्डिंग अब 24.94 फीसद से बढ़कर 30.20 फीसद हो गई है। अन्य की हिस्सेदारी भी झाटकर अब 16.12 फीसद से 11.14 फीसद रह गई है।

यह भी पढ़ें: घाटे के बावजूद रॉकेट की तरह बढ़ा PVR का स्टॉक, 2300 रुपये के पार जाएगा भाव!

अगर पीवीआर के शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो शुक्रवार को यह स्टॉक 0.36 फीसद गिरावट के साथ 1374.90 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले एक महीने में 3.90 फीसद और पिछले 6 महीने में करीब 5 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 1394.65 रुपये और लो 1370 रुपये है।

इन फिल्मों से बदलेगा भाग्य

एक रिसर्च नोट में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषकों को उम्मीद है कि ‘आदिपुरुष’ के प्रदर्शन को देखते हुए, पीवीआर-आईनॉक्स की Q1FY24E राजस्व के दृष्टिकोण से कमजोर रहने की संभावना है।
ब्रोकरेज के अनुसार, Q2FY24 में बेहतर कंटेंट लाइनअप को देखते हुए, जिसमें ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (28 जुलाई 23), ‘एनिमल’ (11 अगस्त 23), ‘गदर 2’ (11 अगस्त) जैसी फिल्में शामिल हैं। ’23) और ‘जवान’ (7 सितंबर’23) से हिंदी सिनेमा में बदलाव की काफी संभावना है। ’72 हुरें’ (7 जुलाई 23), जो हमें लगता है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरल स्टोरी’ के समान है, एक स्लीपर हिट साबित हो सकती है।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular