HomeShare MarketStock to Buy: इस नवरत्न कंपनी के शेयर में दमदार खरीदारी की...

Stock to Buy: इस नवरत्न कंपनी के शेयर में दमदार खरीदारी की सलाह, दो साल में तीन गुना हो गया निवेशको का धन

ऐप पर पढ़ें

Coal India Share Price: कम समय में शानदार रिटर्न देने वाले स्टॉक्स में एक नाम भारत के नवरत्न कंपनियों में शुमार कोल इंडिया का भी है। कोल इंडिया के शेयर न केवल पिछले 7 सालों के उच्च शिखर पर पहुंच गए  हैं, बल्कि इसने 2 साल में 200 फीसद का मल्टीबैगर रिटर्न भी दिया है। अब कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को 2023-24 के लिए 15.25 रुपये का अंतरिम डिवेडेंड भी देने जा रही है।

सोमवार 13 नवंबर 2023 को कोल इंडिया लिमिटेड के शेयर की कीमत 349.35 रुपये थी। यह पिछले बंद की तुलना में 5.28 फीसद ऊपर था। पिछले एक महीने में कोल इंडिया लिमिटेड के शेयर के भाव में 13.44 फीसद की बढ़ोतरी हुई। कोल इंडिया लिमिटेड का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 350.00 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 207.60 रुपये है। कोल इंडिया लिमिटेड का मार्केट कैप 2,15,295 करोड़ रुपये है।

शेयर बाजार में आज छुट्टी, बीएसई-एनएसई बंद रहेंगे, जानें क्या है बालिप्रतिपदा

केवल 2 साल में 200 फीसद का रिटर्न: कोल इंडिया ने अपने निवेशकों का पैसा केवल दो साल में ही करीब तीन गुना कर दिया है। 15 अक्टूबर 2020 को इसके एक शेयर का भाव 109.55 रुपये था और 13 नवंबर 2023 को यह 349.25 रुपये पर पहुंच गया। यानी इस दौरान 200 फीसद का रिटर्न देने में सफल रहा।

अगर एक हफ्ते के प्रदर्शन की बात करें तो कोल इंडिया के शेयर में 11.17 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। पिछले 3 महीने में इसने करीब 50 फीसद का रिटर्न दिया है जबकि, पिछले 6 महीने में करीब 47 फीसद उछला है। इस साल अब तक इसने 55 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है।

कोल इंडिया लिमिटेड का विश्लेषण: कोल इंडिया लिमिटेड के लिए प्रमुख मेट्रिक्स की बात करें तो इसका पीई रेशियो 7.67 है और प्रति शेयर आय 45.53 है। मूल्य/बिक्री अनुपात 0.95 और प्राइस टू बुक अनुपात 2.97 है।

कोल इंडिया खरीदें, बेचें या होल्ड करें: रिफिनिटिव के अनुसार, कोल इंडिया लिमिटेड के स्टॉक के लिए 21 विश्लेषकों की औसत सिफारिश खरीदने की है। 11 एनॉलिस्ट कोल इंडिया में दमदार खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। जबकि, 5 विश्लेषक खरीद की सलाह दे रहे हैं। दो लोगों ने होल्ड और 3 विश्लेषक बेचने की सलाह दे रहे हैं। 

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular