HomeShare MarketStock Market Live Updates: शेयर बाजार के लौटे अच्छे दिन! सेंसेक्स फिर...

Stock Market Live Updates: शेयर बाजार के लौटे अच्छे दिन! सेंसेक्स फिर 60 हजार के पार; निफ्टी में भी 139 अंकों की उछाल

Stock Market Live Updates Today: शेयर बाजार ने आज सधी हुई शुरुआत की है। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स आज यानी सोमवार को 177.47 अंक या फिर 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,022.76 पर ओपन हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को बढ़त के साथ खुला है। सुबह 9.20 मिनट पर सेंसेक्स की यह बढ़त 249.65 अंकों की हो गई थी। निफ्टी सुबह 0.18 प्रतिशत या 31.65 अंक की तेजी के साथ 17,838.45 पर ओपन हुआ। बता दें, बीते 4 कारोबारी दिन से लगातार शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही थी।

शेयर बाजार लाइव अपडेट्स – 

सुबह 9.45 बजे – सेंसेक्स 0.79 प्रतिशत या फिर 473.57 अंकों की बढ़त के साथ 60,318.86 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 139 अंकों की तेजी के साथ 17,946 पर पहुंच गया था। 

सुबह टॉप कंपनियों का क्या है हाल? 

सेंसेक्स में बाजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे अधिक 0.67 प्रतिशत की गिरावट सुबह देखने को मिली है। इसके अलावा रिलायंस, नेस्ले, टायटन, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी गिरावट के साथ सुबह कारोबार कर रहे थे। दूसरी तरफ पॉवर ग्रिड के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली है। एसबीआई, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, मारुति के शेयर भी बढ़त के साथ ही कारोबार कर रहे थे। 

शेयर बाजार के बुरे दौर में भी ये तीन स्टॉक कर रहे हैं मालामाल

शुक्रवार को क्या था हाल

निवेशकों की भारी बिकवाली से बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 980.93 अंक यानी 1.61 प्रतिशत लुढ़कते हुए 59,845.29 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 1,060.66 अंक यानी 1.74 प्रतिशत तक लुढ़क गया था। सेंसेक्स गत 28 अक्टूबर के बाद पहली बार 60,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 320.55 अंक यानी 1.77 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी 17,800 के स्तर से भी नीचे आ गया था लेकिन अंत में यह थोड़ा सुधरते हुए 17,806.80 अंक पर बंद हुआ था।

RELATED ARTICLES

Most Popular