Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला बरकरार है। आज गुरुवार को लगातार पांचवें दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1158.08 अंक यानी 2.14% टूटकर 52,930.31 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 359.10 अंक यानी 2.22% टूटकर 15,808.00 पर क्लोज हुआ। 30 शेयरों वाले बीएसई पर आज विप्रो और HCL Tech के शेयर को छोड़कर सभी 28 शेयरों में बड़ी गिरावट है। वहीं, एनएसई पर अडानी पोर्ट के शेयर टाॅप लूजर्स में हैं।
निवेशकों के डूब गए 5.26 लाख करोड़ रुपये
सेंसेक्स में 1,100 अंकों की तेज बिकवाली और दूसरे शेयरों में बिकवाली ने गुरुवार के कारोबार में निवेशकों की संपत्ति में 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट आई है। बीएसई का मार्केट कैप पिछले सत्र में 246.31 लाख करोड़ रुपये से 5.26 लाख करोड़ रुपये गिरकर 241.05 लाख करोड़ रुपये हो गया।