HomeShare MarketStock Market: शेयर बाजार में इस हफ्ते आएगी गिरावट या करेगा मालामाल?...

Stock Market: शेयर बाजार में इस हफ्ते आएगी गिरावट या करेगा मालामाल? एक्सपर्ट लगा रहे हैं ये अनुमान

ऐप पर पढ़ें

अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक संकट से बीते सप्ताह करीब दो प्रतिशत लुढ़ककर कोहराम झेल चुके शेयर बाजार पर अगले सप्ताह वैश्विक रुख के साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों की निवेश धारणा का असर रहेगा। बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1145.23 अंक अर्थात 1.94 प्रतिशत लुढ़ककर 57989.90 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 312.9 अंक यानी 1.8 प्रतिशत का गोता लगाकर 17100.05 अंक पर रहा।

2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी कंपनी, स्टॉक में लगा अपर सर्किट 

इसी तरह समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी बिकवाली हावी रही। सप्ताहांत पर मिडकैप 505.9 अंक की गिरावट लेकर 24112.01 अंक और स्मॉलकैप 784.37 अंक कमजोर होकर 27167.74 अंक पर आ गया। विश्लेषकों के अनुसार, सिलिकॉन वैली बैंक संकट से बीते सप्ताह वैश्विक बाजार में उथल पुथल रहा लेकिन सप्ताह के अंतिम दिन अमेरिकी अधिकारियों और बैंक के फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के बचाव के लिए कार्रवाई करने से वैश्विक बाजार में आई तेजी से सेंसेक्स और निफ्टी ने पटरी पर लौटने की कोशिश की। हालांकि प्रयासों के बावजूद घरेलू बाजार गिरावट पर ही रहा। इन कारकों से बाजार अगले सप्ताह भी जूझता नजर आ सकता है।

1 शेयर पर 84 रुपये का फायदा, डिविडेंड बांटेगी कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी सप्ताह 

इसके अलावा कच्चे तेल की कीमत, डॉलर सूचकांक एवं एफआईआई के निवेश प्रवाह पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। एफआईआई ने पिछले लगातार तीन महीने दिसंबर, जनवरी और फरवरी में बाजार से निवेश निकाल लिए। लेकिन, मार्च में अबतक वह 6,408.19 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे हैं। इसी तरह घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) का शुद्ध निवेश 16,162.40 करोड़ रुपये रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular