ऐप पर पढ़ें
Stock Market Live Updates: शेयर बाजार ने सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सुबह 10 बजे के आस-पास बढ़त बनाने में सफल रहा है। एनएसई सुबह 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,444.50 रुपये पर और बीएसई 121.68 अंक की बढ़त के साथ 59,256.81 पर कारोबार कर रहा था। बता दें, बीएसई आज 59,033.77 पर और एनएसई में 17,421.90 पर ओपन हुआ था।
1 शेयर पर 77.50 रुपये का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते
पिछला हफ्ता कैसा रहा?
बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 673.84 अंक अर्थात 1.13 प्रतिशत की गिरावट लेकर सप्ताहांत पर 59135.13 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का नफ्टिी 181.45 अंक यानी 1.03 प्रतिशत का गोता लगाकर 17412.90 अंक पर आ गया। वहीं, समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई की दग्गिज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली हुई। इससे सप्ताहांत पर मिडकैप 22.02 अंक की बढ़त लेकर 24617.91 अंक और स्मॉलकैप 105.71 अंक की तेजी के साथ 27952.11 अंक पर रहा।
एक्सपर्ट क्या बोल रहे हैं?
बाजार विश्लेषकों के अनुसार, अगले सप्ताह फरवरी का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा महंगाई और थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित महंगाई के आंकड़े जारी होने वाले हैं। अगले सप्ताह बाजार की दिशा नर्धिारित करने में महंगाई के आंकड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।