HomeShare MarketSpiceJet का मुनाफा पांच गुना बढ़ा, शेयर खरीदने की होड़, 14% उछला...

SpiceJet का मुनाफा पांच गुना बढ़ा, शेयर खरीदने की होड़, 14% उछला भाव

ऐप पर पढ़ें

प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन SpiceJet लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट पांच गुना बढ़ गया है। एयरलाइन ऑपरेटर ने कहा कि उसका मुनाफा बढ़कर 110 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इस अवधि में मुनाफा 42.46 करोड़ रुपये था। इस अवधि में परिचालन से एयरलाइन का राजस्व 2 प्रतिशत बढ़कर 2,317 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 2,267 करोड़ रुपये था।

वजह क्या है: हवाई यात्रा की बढ़ती मांग से कंपनी को प्रॉफिट हुआ है। SpiceJet ने एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा कि यात्रियों की संख्या में भारी उछाल के बावजूद, ईंधन की ऊंची कीमतों और रुपये में गिरावट से कारोबार प्रभावित हो रहा है। SpiceJet के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा- हमने अपने परिचालन लक्ष्यों को पार कर लिया है। हमारे यात्रियों और यात्रियों दोनों में मजबूत प्रदर्शन से मुनाफा हुआ है। SpiceJet के अध्यक्ष ने आगे कहा कि हवाई यात्रा फिर से नई ऊंचाइयों को छू रही है। हम एक मजबूत और रोमांचक भविष्य की उम्मीद कर रहे हैं।

शेयर में बंपर उछाल: तिमाही नतीजों की वजह से SpiceJet के शेयर में बंपर उछाल आया है। यह शेयर 39.70 रुपये पर बंद हुआ, जो एक दिन पहले के मुकाबले 12.31% की तेजी को दिखाता है। वहीं, कारोबार के दौरान शेयर ने 14 प्रतिशत तक की तेजी देखी। इस दौरान शेयर का भाव 40.75 रुपये तक पहुंच गया।

हिस्सेदारी बेच सकती है कंपनी: इस बीच खबर है कि स्पाइसजेट फंड जुटाने के लिए कंपनी की 5% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। इसके लिए अमेरिका के कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स से बातचीत चल रही है। इस डील से स्पाइसजेट के कर्ज में 10 करोड़ डॉलर से अधिक की कमी आने की उम्मीद है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular