ऐप पर पढ़ें
Future Lifestyle Fashions share price: किशोर बियानी के फ्यूचर ग्रुप की कंपनी फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन (एफएलएफएल) को खरीदने में 2 कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। इनमें से एक स्क्रैप डीलर स्पेस मंत्रा और फैशन रिटेलर डोनियर इंडस्ट्रीज है। ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों कंपनियों ने अपना प्लान सब्मिट कर दिया है। बता दें कि इससे पहले ऋणदाताओं ने फ्यूचर रिटेल के लिए स्पेस मंत्रा की 550 करोड़ रुपये की पेशकश को अस्वीकार कर दिया था। स्पेस मंत्रा, किशोर बियानी की प्रमुख कंपनी फ्यूचर रिटेल के लिए एकमात्र समाधान आवेदक थी।
इसी तरह, डोनियर इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाली कपड़ा निर्माता जीबीटीएल ने फ्यूचर एंटरप्राइजेज के अधिग्रहण में रुचि दिखाई थी, लेकिन अंततः उसने कोई समाधान योजना पेश नहीं किया। अब फ्यूचर एंटरप्राइजेज के लिए एकमात्र समाधान आवेदक बीसी जिंदल समूह प्रवर्तित जिंदल (इंडिया) है।
शेयर का हाल: फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन के शेयर भारी गिरावट के दौर से गुजर रहे हैं। इस शेयर की कीमत 3.46 रुपये है। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 2.26% की गिरावट दर्ज की गई है। बीते 4 जनवरी को शेयर की कीमत 11.62 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। बता दें कि साल 2019 में इस शेयर की कीमत 490 रुपये से ज्यादा थी। कहने का मतलब है कि बीते 5 साल की अवधि में यह शेयर 99 प्रतिशत से ज्यादा टूट चुका है।