HomeShare MarketSovereign Gold Bond Scheme: गोल्ड में निवेश करने पर सरकार देगी तगड़ा...

Sovereign Gold Bond Scheme: गोल्ड में निवेश करने पर सरकार देगी तगड़ा ब्याज, 26 अगस्त तक है मौका

अगर आप गोल्ड में निवेश कर तगड़ा रिटर्न कमाना चाहते हैं तो सरकार एक खास मौका दे रही है। अब एक बार फिर सरकारी स्वर्ण बॉन्ड (एसजीबी) योजना को लॉन्च किया जा रहा है। इस योजना में निवेशक 22 अगस्त से फिर निवेश कर सकेंगे।

रिजर्व बैंक ने कहा कि 2022-23 की दूसरी सीरीज के तहत स्वर्ण बॉन्ड योजना खरीद के लिये 22 अगस्त से 26 अगस्त के दौरान उपलब्ध होगी। इसके लिए मूल्य 5,197 रुपये प्रति ग्राम रखा गया है। ऑनलाइन या डिजिटल माध्यम से स्वर्ण बांड के लिये आवेदन और भुगतान करने वाले निवेशकों के लिये मूल्य 50 रुपये प्रति ग्राम कम होगा। इस तरह के निवेशकों के लिए स्वर्ण बांड का निर्गम मूल्य 5,147 रुपये प्रति ग्राम है।

केंद्रीय बैंक दरअसल भारत सरकार की तरफ से बॉन्ड जारी करता है। ये निवासी व्यक्तियों, अविभाजित हिंदू परिवार (एचयूएफ), न्यासों, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थाओं को ही बेचे जा सकते है। अधिकतम सीमा व्यक्तियों के लिए चार किलोग्राम, एचयूएफ के लिये चार किलोग्राम और न्यासों तथा समान संस्थाओं के लिए 20 किलोग्राम प्रति वित्त वर्ष है। बता दें कि सोने की फिजिकल मांग को कम करने के इरादे से सबसे पहले गोल्ड बांड योजना नवंबर, 2015 में लाई गई थी।

ये पढ़ें-अडानी पावर की बड़ी डील, 7017 करोड़ रुपये में खरीदेगी ये कंपनी

RELATED ARTICLES

Most Popular