HomeShare MarketSony में होगा Zee का मर्जर: विलय को मिली मंजूरी 

Sony में होगा Zee का मर्जर: विलय को मिली मंजूरी 

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लि. (जेडईईएल) के शेयरधारकों ने कंपनी के कल्वेर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ विलय को मंजूरी दे दी है। कल्वेर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को पूर्व में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के नाम से जाना जाता था।

जी एंटरटेनेनमेंट एंटरप्राइजेज ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कुल मतदान का 99.99 प्रतिशत वोट प्रस्ताव के पक्ष में मिला। प्रस्ताव के तहत जी एंटरटेनमेंट और बांग्ला एंटरटेनमेंट प्राइवेट लि. (बीईपीएल) का कल्वेर मैक्स एंटरटेनमेंट के साथ विलय होना है।

यह भी पढ़ें- दिवाली बाद इस कंपनी के 1 शेयर के बदले 5 शेयर मिलेंगे, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान, अभी बंद है ट्रेडिंग  

इससे पहले, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने सोनी और जी के विलय को सशर्त मंजूरी दे दी थी। इस विलय के बाद अस्तित्व में आने वाला समूह सबसे बड़ा मीडिया समूह होगा।

जी एंटरटेनमेंट ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण के आदेश के अनुसार शुक्रवार को शेयरधारकों की बैठक बुलायी थी। न्यायाधिकरण ने कंपनी कानून के तहत विलय प्रस्ताव पर शेयरधारकों से मंजूरी लेने को कहा था। कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘यह विलय की दिशा में एक और सकारात्मक कदम है।’’

RELATED ARTICLES

Most Popular